अगर आप महिंद्रा की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये सही समय है क्योंकि अगले महीने से यानी नए साल से महिंद्रा अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. महिंद्रा लागत मूल्य में हुई वृद्धी और कई अन्य कारणों के चलते कारों के दाम बढ़ा रही है. हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से ये खुलासा नहीं किया गया है इनके दामों में कितना इजाफा किया गया है.


कमर्शियल वाहनों के दाम भी बढ़ेंगे
हाल ही में महिंद्रा ने अपनी नई जनरेशन थार की दाम बढ़ाए थे. महिंद्रा थार को भारत में 9.80 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. इसके टॉप मॉडल की प्राइस 12.90 लाख रुपये तक है. वहीं अब महिंद्रा पैसेंजर वाहनों के साथ-साथ कमर्शियल वाहनों के दाम भी बढ़ाने वाली है. इसमें नेविस्टार, पिक-अप और सुप्रो रेन्ज के साथ दूसरे वाहनों की प्राइस बढ़ सकती है. हालांकि ये दाम कितने बढे़ंगे इसको लेकर कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.


ये कंपनियां भी बढ़ाएंगी दाम
बता दें कि अगले साल की शुरुआत में महिंद्रा के अलावा मारुति सुज़ुकी और हुंडई जैसी बड़ी कंपनियां अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं. लागत मूल्य में बढ़ोतरी और ट्रांसपोर्टेशन लागत का हवाला देते हुए कंपनियां ऐसा करने जा रही हैं. वहीं दूसरी तरफ कार कंपनियां कस्टमर्स को गाड़ियों पर डिस्काउंट और ऑफर्स भी पेश कर रही हैं. इन ऑफर्स के जरिए कंपनियां बिक्री बढ़ाने के साथ-साथ स्टॉक भी खत्म कर रही हैं.


ये भी पढ़ें


कम बजट में खरीदना चाहते हैं कार, तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन

टेस्टिंग के दौरान देखी गई 7 सीटर Hyundai Creta, लेटेस्ट फीचर्स वाली ये कार इन्हें देगी टक्कर

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI