भारतीय कार बाजार के लिए ये साल कुछ खास नहीं रहा. वहीं अब नया साल आने वाला है. इस नए साल की शुरुआत में ही कई कार कंपनियां अपनी कारों की कीमत में इजाफा करने जा रही हैं. कई कारणों के चलते कंपनियां ऐसा कर रही हैं. अगर आप भी नई कार लेने की सोच रहे हैं तो इस साल के खत्म होने से पहले ही खरीद लें वर्ना बाद में ये कारें महंगी होने वाली हैं.
Maruti Suzuki करेगी कीमत में इजाफा
Maruti Suzuki देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. अगले साल जनवरी से आपको मारुति सुजुकी की कार खरीदने के लिए ज्यादा दाम चुकाने होंगे. कंपनी अपने दाम जल्द ही बढ़ाने जा रही है.
Hyundai की कारें होंगी महंगी
Hyundai देश की प्रमुख कार कंपनियों में से एक है. इस कंपनी की कारें भारत में काफी पसंद की जाती हैं. जनवरी 2021 में Hyundai भी अपनी कारों की कीमत में इजाफा करने जा रही है.
Kia बढ़ाएगी दाम
भारतीय ऑटो बाजार में Kia मोटर्स ने तेजी से अपनी पकड़ बनाई है. साल 2021 की शुरुआत में ही अपनी कारों की कीमत बढ़ाने वाली है.
ये कंपनियां भी बढ़ाएंगी कीमत
मारुति, किआ, हुंडई जैसी कंपनियों के अलावा BMW, फोर्ड, फॉक्सवैगन, डैटसन और निसान जैसी कंपनियां भी अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली हैं. अगर आप खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो दिसंबर में ही खरीद लें ताकि आपको इन कारों के लिए ज्यादा दाम नहीं चुकाने पड़ें.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI