Toyota Fortuner: भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. बात जब SUV की हो तो इसका नाम सबसे ऊपर लिया जाता है. फॉर्च्यूनर लंबे समय से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. यह जबरदस्त लुक और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. खासकर आपको देश में पॉलिटिकल बैकग्राउंड से जुड़े लोगों के पास यह SUV जरूर देखने को मिल जाएगी. अगर आप भी टोयोटा फॉर्च्यूनर लेने की सोंच रहे हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं इसके मुख्य फीचर्स और प्राइस के बारे में.
टोयोटा फॉर्च्यूनर पॉवरट्रेन
टोयोटा फॉर्च्यूनर में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन (166 PS/245 Nm) और 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 2.8-लीटर टर्बो-डीज़ल इंजन (204 PS/500 Nm) का ऑप्शन शामिल है. डीजल वेरिएंट में ऑप्शनल 4-व्हील ड्राइव (4WD) भी मिलता है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर फीचर्स
इस SUV के मुख्य फीचर्स में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टेड कार फीचर्स शामिल हैं. इसमें 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, किक-टू-ओपन पावर्ड टेलगेट, डुअल-ज़ोन एसी और क्रूज कंट्रोल भी शामिल हैं. साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (VSC), ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल असिस्ट शामिल हैं.
टोयोटा फॉर्च्यूनर प्राइस
टोयोटा फॉर्च्यूनर के प्राइस की बात करें तो यह 33.43 लाख रुपये से 51.44 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है. भारतीय बाजार में में इसका मुकाबला MG Gloster से होता है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 190 Km/h है.
भारत में आएगी TOYOTA EV?
कंपनी के पास फिलहाल भारतीय बाजार में कोई ईवी नहीं है. हालांकि, कंपनी की योजना 2025 की दूसरी छमाही में ईवी सेगमेंट में एंट्री करने की है. इसके लिए टोयोटा, अर्बन एसयूवी कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वर्जन पर काम कर रही है. टोयोटा की नई ईवी मारुति ईवीएक्स का रिबैज मॉडल होगा.
यह भी पढ़ें -
टाटा मोटर्स ने जारी किया Altroz Racer का पहला टीजर, Hyundai i20 N लाइन को देगी टक्कर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI