Ather 450S EV खरीदने के लिए बड़ा सही मौका है ये, कंपनी ने कर दिया तगड़ी छूट का ऐलान!
ये इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता देश की टॉप तीन टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर में से एक है, जो ओला, टीवीएस और बजाज जैसी कंपनियों से मुकाबला कर रही है.
![Ather 450S EV खरीदने के लिए बड़ा सही मौका है ये, कंपनी ने कर दिया तगड़ी छूट का ऐलान! Price reduce on ather electric scooters check details here Ather 450S EV खरीदने के लिए बड़ा सही मौका है ये, कंपनी ने कर दिया तगड़ी छूट का ऐलान!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/10/4f260dace8e45e62e545527932ff48221704896082580551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Price Cut on Ather Electric Scooter: बेंगलुरु बेस्ड ईवी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर एथर एनर्जी ने अपने एंट्री-लेवल मॉडल, 450S की कीमत में कटौती का ऐलान कर दिया है. जिसका मकसद इस स्कूटर को बाजार में और ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनाना है.
इतनी कीमत घाटी
कंपनी की तरफ से अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में 20,000 रुपये तक की कटौती की गयी है. अब इसकी शुरुआती कीमत 97,500 रुपये एक्स-शोरूम हैं. वहीं इसके 'प्रो पैक' वाले 450S की कीमत में 25,000 रुपये की कमी कर दी गई है.
पावर पैक, रेंज और स्पीड
एथर 450S में 2.9 kWh का बैटरी पैक है, जिसकी IDC राइडिंग रेंज 115 किमी तक की है. साथ ही इसमें 5.4 kWh की मोटर दी गयी ङै. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.9 सेकंड में 0-40 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटे की है. इसकी बैटरी को घर पर 0-80 प्रतिशत तक लगभग 6 घंटे 36 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.
प्रो पैक की बात करें तो, इस पर ग्राहक को एक्स्ट्रा 10,000 रुपये में 450S को राइड असिस्ट, एथर बैटरी प्रोटेक्ट, एथरस्टैक अपडेट और एथर कनेक्ट (3 साल के लिए फ्री) जैसी कई सुविधाओं के साथ घर ला सकते हैं. हीरो के सहायत वाली ये इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता देश की टॉप तीन टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर में से एक है, जो ओला, टीवीएस और बजाज जैसी कंपनियों से मुकाबला कर रही है.
इन कंपनियों के ईवी को मिलेगी टक्कर
अपनी अपडेटेड कीमत के साथ, एथर 450S अब अपने राइवल्स को काफी पीछे छोड़ देता है. इस लिस्ट में 1.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत वाला ईवी बजाज चेतक अर्बन, 1.23 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत वाला बेस टीवीएस आईक्यूब और 1.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत वाला ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)