Skoda Kushaq and Volkswagen Taigun: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में बेंगलुरु में वैकल्पिक ईंधन के रूप में इस्तेमाल होने वाले E-20 फ्यूल पर आधारित वाहन रैली को हरी झंडी दिखाई. इस कार्यक्रम का आयोजन पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (MoPNG) ने भारत के G20 प्रेसीडेंसी फ्लैगशिप इवेंट-इंडिया एनर्जी वीक (IEW) के उद्घाटन के अवसर पर किया. 


क्या है कंपनी का लक्ष्य?


स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड यानि SAVWIPL साल 2050 तक कार्बन-तटस्थ कंपनी बनने के लक्ष्य पर काम कर रही है. फॉक्सवैगन समूह ग्लोबल 'goTOzero' पर्यावरण मिशन के अनुरूप है. कंपनी के औरंगाबाद स्थित प्लांट नवंबर 2022 में शत प्रतिशत 'हरित' ऊर्जा में परिवर्तित हो गई, जो कि कंपनी के 2025 के लक्ष्य से बहुत आगे है.


एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कंपनी हर साल CO2 उत्सर्जन में लगभग 48% की कमी करेगी. कंपनी के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उसके पुणे प्लांट के पास सबसे बड़ा रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्र है, जो कंपनी के सालाना ऊर्जा जरूरतों का लगभग 30% पूरा करता है. कंपनी की स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगन को वयस्कों और बच्चों की सुरक्षा के लिए ग्लोबल एनसीएपी 5-स्टार रेटिंग मिली हुई है. 


कंपनी ने क्या कहा?


इस कार्यक्रम के मौके पर कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ पीयूष अरोड़ा ने कहा है कि "हमारे 'मेड इन इंडिया' डीकार्बोनाइज्ड मोबिलिटी वाहन- स्कोडा कुशक और फॉक्सवैगन टाइगन को भारत में बदलती गतिशीलता को देखते हुए बनाए गए हैं. ये दोनों वाहन ई20 फ्यूल के अनुरूप हैं. हम भारत सरकार के लक्ष्य ई20 फ्यूल के अनुरूप अपने वाहनों को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.


साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम नेट जीरो मिशन में भारत सरकार के साथ साझेदारी करके खुश हैं और मोटर वाहन क्षेत्र के कम उत्सर्जन के लक्ष्य की ओर आगे बढने और सफल परिवर्तन लाने के लिए सरकार और उद्योग के बीच घनिष्ठ सहयोग की आवश्यकता है. हम बेहद खुश हैं कि स्कोडा कुशक और फॉक्सवैगन टाइगन ने इस ऐतिहासिक रैली में भाग लिया है.


यह भी पढ़ें :- 6 लाख रुपये है आपका बजट? तो ये शानदार कारें बनी हैं आपके लिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI