PM मोदी की हाइटेक गाड़ियों में वर्ल्ड क्लास सेफ्टी फीचर्स, रेंज रोवर से मर्सिडीज तक की करते हैं सवारी
PM Narendra Modi Car: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस कार से सफर करते हैं, उन गाड़ियों को दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक माना जाता है. यहां जानिए पीएम मोदी कौन-कौन सी कारों से सफर करते हैं.
![PM मोदी की हाइटेक गाड़ियों में वर्ल्ड क्लास सेफ्टी फीचर्स, रेंज रोवर से मर्सिडीज तक की करते हैं सवारी Prime Minister Narendra Modi use Mercedes Benz S650 Guard with VR10 level protection PM मोदी की हाइटेक गाड़ियों में वर्ल्ड क्लास सेफ्टी फीचर्स, रेंज रोवर से मर्सिडीज तक की करते हैं सवारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/ba02cd46545fe082e768f0c08fbd99981709269862998707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Narendra Modi Car: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं. प्रधानमंत्री के काफिले में कई गाड़ियां नजर आती हैं. पीएम मोदी की कार में कई अत्याधुनिक सुविधाएं होती हैं. लोग अक्सर ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी किस कार से सफर करते हैं और प्रधानमंत्री की कार बाकी गाड़ियों से किस तरह अलग होती है. आज हम आपको बताते हैं प्रधानमंत्री मोदी की उन गाड़ियों के बारे में, जिनसे वो सफर करते हैं.
अक्सर रेंज रोवर गाड़ी में दिखते हैं प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Range Rover Sentinel से सफर करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी की गाड़ी के फीचर्स आपको हैरान कर देंगे. प्रधानमंत्री मोदी की गाड़ी दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. ये कार हैंडगन शॉट्स तक झेल सकती है. वहीं इस कार पर विस्फोटक का भी कोई असर नहीं होता है. AK-47 के वार को भी ये कार आसानी से झेल सकती है, ऐसा कंपनी के जरिए कहा गया है.
मर्सिडीज बेंज भी काफिले में शामिल
प्रधानमंत्री मोदी की गाड़ियों के काफिले में मर्सिडीज मेबैक S650 सेडान का नाम भी शामिल है. ये कार 10 लेवल प्रोटेक्शन के साथ लेटेस्ट फेसलिफ्टेड मॉडल है. पीएम मोदी की कार के आस-पास एसपीजी कमांडो भी हमेशा तैनात रहते हैं. वहीं, प्रधानमंत्री की कार के टायर कभी पंचर नहीं होते और अगर हो भी जाएं, तब भी कार को घंटों तक बिना किसी रुकावट के चलाया जा सकता है.
प्रधानमंत्री की कार की कीमत
प्रधानमंत्री मोदी जिन गाड़ियों में बैठते हैं, उनकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है. भारत के प्रधानमंत्री की गाड़ियां दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में शामिल हैं. रेंज रोवर 10 सेकंड में ही 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है. इस कार की स्पीड 193 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. वहीं मर्सिडीज मेबैक S650 की एक्स शोरूम कीमत 2.79 करोड़ रुपये है. लेकिन प्रधानमंत्री की गाड़ी में अत्याधुनिक सुविधाओं के जुड़ने के बाद इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये हो जाती है.
प्रधानमंत्री की कार के फीचर्स
प्रधानमंत्री जिस मर्सिडीज से सफर करते हैं, उस कार में 5980cc का 12 सिलेंडर का इंजन मिलता है. यह कार 7.08 किमी/लीटर की ARAI प्रमाणित माइलेज देने में सक्षम है. प्रधानमंत्री की गाड़ी में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 4 जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कई एयरबैग और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
ये भी पढ़ें
NHAI ने बढ़ाई One Vehicle, One FASTag की डेडलाइन, जानें कब तक करा सकेंगे KYC?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)