Priya Mani Raj: आर्टिकल 370 मूवी के मुख्य कलाकारों में से एक, प्रिया मणि राज ने नई मर्सिडीज जीएलसी एसयूवी खरीदी है और वह इस मर्सिडीज को खरीदने वाली सबसे नई सेलिब्रिटी हैं. उन्होंने हाल ही में व्हाइट पेंट शेड में सेकेंड जेनरेशन मर्सिडीज-बेंज जीएलसी खरीदी है.
कितनी है कीमत?
मर्सिडीज-बेंज ने अगस्त 2023 में सेकेंड जेनरेशन जीएलसी को दो वेरिएंट्स; जीएलसी 300 और जीएलसी 220डी में भारत में लॉन्च किया था. इस मर्सिडीज-बेंज एसयूवी की पैन-इंडिया एक्स-शोरूम कीमतें 74.20 लाख रुपये से शुरू होती हैं.
पॉवरट्रेन
लेटेस्ट मर्सिडीज बेंज जीएलसी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ उपलब्ध है. जिसमें जीएलसी 300 में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 4-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 258 पीएस पॉवर और 400 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है और इसे 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. जबकि जीएलसी 220डी में 2-लीटर डीजल, 4-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 197 पीएस पॉवर और 440 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है और इसे 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. मर्सिडीज-बेंज इसे '4MATIC' ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) ऑप्शंस और कई ड्राइव मोड के साथ भी पेश करती है, जिसमें ऑफ-रोडिंग भी शामिल है.
फीचर्स
मर्सिडीज-बेंज जीएलसी में फीचर्स के तौर पर एक वर्टिकल 11.9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें और 64-कलर एंबियंट लाइटिंग सिस्टम मिलता है. जीएलसी के सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 7 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और कुछ ऑप्शनल एडवांस ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम (एडीएएस) फीचर्स शामिल हैं.
किससे होता है मुकाबला?
भारतीय बाजार में मर्सिडीज-बेंज जीएलसी का मुकाबला ऑडी क्यू5, वॉल्वो एक्ससी60 और बीएमडब्ल्यू एक्स3 से होता है.
यह भी पढ़ें -
Upcoming Royal Enfield Bikes: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 650 और क्लासिक 650, जल्द हो सकती हैं लॉन्च
Discount on Maruti Cars: इस महीने मारुति की इन कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा
Adani-Uber Alliance: उबर के साथ साझेदारी की तैयारी कर रहा अदानी ग्रुप, गौतम अदानी ने एक्स पर दी जानकारी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI