नई दिल्लीः देश में ठंड जोरदार पड़ रही है. ऐसे में कार के स्टार्ट होने में परेशानियां आने लगती हैं. कई बार कार को स्टार्ट करने के लिए धक्का मारना पड़ता है. कई बार ज्यादा सेल्फ मारने से इंजन और सेल्फ दोनों में खराबी आ जाती है जिससे जेब पर असर पड़ता है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स मदद से आप ठंड के मौसम में अपनी गाड़ी की देखभाल आसानी से कर सकते हैं.
बैटरी की देखभाल है जरूरी
कार में बैटरी का योगदान सबसे जरूरी है. अगर कार की बैटरी ही कमजोर है तो सबसे ज्यादा दिक्कत ठंड में होती है. अगर आपकी कार स्टार्ट नहीं हो रही है तो समझ जाना चाइये कि बैटरी में दिक्कत है. इसलिये बैटरी को हमेशा दुरुस्त रखना बहुत जरूरी है.
- आजकल मेंटेनन्स फ्री बैटरी आने लगी है. जिनमे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती. लेकिन जिन गाड़ियों में नार्मल बैटरी लगी है उनमे वाटर का लेवल हमेशा फुल रखें ऐसा करने से बैटरी पावर कम नहीं होता और बैटरी ठीक करती है.
- अगर आप अपनी कार बहुत समय से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उसकी बैटरी फुल चार्ज करके ही पार्क करें, ऐसे में जब भी आपको गाड़ी स्टार्ट करनी होगी तो दिक्कत नहीं होगी
- बैटरी को समय-समय पर चार्ज करवाएं, इससे बैटरी की लाइफ लंबी होगी और परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा, ठण्ड के मौसम में ऐसा करना सही रहता है.
- अगर कार की बैटरी बहुत ज्यादा पुरानी हो गई हो तो उसे बदलवा दें, क्योंकि 3 साल बाद बैटरी में दिक्कतें आने लगती है.
- बैटरी को हमेशा साफ सुथरा और सूखा रखें, इससे बैटरी खराब नहीं होगी और ज्यादा समय तक साथ देगी.
- समय-समय पर बैटरी की सेटिंग को चैक कर लें, क्योंकि ज्यादा कार के चलने से अक्सर बैटरी की फिटिंग ढीली पड़ जाती है. और बाद में इसके ख़राब होने की सम्भावना बढ़ जाती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI