नई दिल्ली: आजकल कार कंपनियां अपनी मैन्युअल कार के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन देने लगी हैं. आमतौर पर AMT (ऑटो मैन्युअल ट्रांसमिशन) सबसे सस्ता गियरबॉक्स होता है, इसके अलावा गाड़ियों में AT और CVT गियरबॉक्स भी खूब देखने को मिल रहे हैं. जो अब ज्यादातर कारों में देखने को मिल रहा है. यहां हम आपको बता रहे हैं ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली कारों के फायदे और नुकसान के बारे में. आइये जानते हैं...



ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के फायदे



  • जिन कारों में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की सुविधा होती है, उनमें गियर बदलने की जरूरत नहीं पड़ती. लंबी यात्रा के हिसाब से ये काफी बेहतर होते हैं, साथ ही ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना देते हैं. ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन इंजन के जरूरत के मुताबिक खुद ही गियर चेंज कर लेते हैं.

  • हैवी ट्रैफिक और खराब सड़कों पर ऑटोमेटिक कारों को चलाना और उनको हैंडल करना मैन्युअल गियरबॉक्स वाली कारों की तुलना में आसान रहता है.

  • ऑटोमेटिक कारों बार-बार क्लच और गियर बदलने से छुटकारा मिलता है, जिसकी वजह से ड्राइवर बिना किसी परेशानी के ड्राइव का अनुभव ले सकता है.इतना ही नहीं जो लोक पहली बार कार चालान सीख रहे हैं उनके लिए भी ऑटोमेटिक कारें ज्यादा बेहतर होती हैं


ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के नुकसान



  • ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के जहां फायदे हैं वहां इसके कुछ नुकसान भी देखने को मिलते हैं, जैसे इनकी शिफ्टिंग, मैन्युअल आदि.

  • गियरबॉक्स की तुलना में थोड़ी स्लो है और कई बार थोड़ा झटका (AMT ) देखने को मिलता है .

  • मैन्युअल गियरबॉक्स की तुलना में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली कारों की मेंटेनेंस ज्यादा महंगी होती है जिससे आपकी जेब पर फर्क पड़ता है.

  • पहाड़ी इलाकों पर AMT गियरबॉक्स वाली कारें उतनी सफल नहीं हो पाती जितनी मैन्युअल गियरबॉक्स वाली कारें होती हैं.

  • ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली कारों की माइलेज भी थोड़ी कम आती है, जिससे आपके महीने का पेट्रोल का खर्चा बढ़ जाता है.

  • ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली कारों में सबसे बड़ी दिक्कत तब आती है जब आपको ज्यादा पावरकी जरूरत महसूस होती है और आपको अपनी मनचाही पावर मिल नहीं पाती.  जिसकी वजह से अचानक कार को ओवरटेक करने में दिक्कत होती है.

  • ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली वाली कारों की कीमत मैन्युअल गियरबॉक्स वाली कारों की तुलना में काफी ज्यादा महंगी होती हैं.


यह भी पढ़ें 


कार वॉश करते समय अक्सर लोग करते हैं ये बड़ी गलतियां, जानें सही तरीका


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI