नई दिल्ली: अक्सर आपके देखा होगा लोग अपनी गाड़ी में लगे टायर्स को हटा कर चौड़े टायर्स लगवा लेते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि ऐसा करने से गाड़ी का लुक स्पोर्टी लगता है, जबकि कुछ लोग मानते हैं कि इससे राइड क्वालिटी बेहतर बनती है. लेकिन क्या होता है जब गाड़ी में लगे नॉर्मल टायर्स को हटा कर चौड़े टायर्स लगवा दिए जाते हैं.


चौड़े टायर्स लगवाने के फायदे और नुकसान


अगर आपके पास 100cc-125cc इंजन वाली बाइक है और आप इसके रियर टायर को हटा कर चौड़े टायर लगवाने की सोच रहे हैं, तो इसका फर्क बाइक की परफॉरमेंस और माइलेज पर पड़ता है. एक्सपर्ट मानते हैं कि बाइक या कार में  चौड़े और मोटे टायर लगवाने से माइलेज पर असर पड़ता है, यानी की माइलेज कम आने लगती है क्योंकि टायर जितना चौड़ा और मोटा होगा वो सड़क पर ज्यादा जगह लेगा. इससे आपको ग्रिप तो बेहतर मिलेगी, लेकिन इससे माइलेज कम मिलेगी.


चौड़े और मोटे टायर्स का वजन ज्यादा होता है. ऐसे में छोटे इंजन को थोड़ा ज्यादा फ़ोर्स लगाना पड़ता है. जबकि जबकि पतले और हल्के टायर्स में यह दिक्कत नहीं होती, इसलिए इनकी परफॉरमेंस में भी फर्क देखा जा सकता है. लेकिन अगर आपकी बाइक 150cc या इससे अधिक इंजन वाली है तो उसमें चौड़े और मोटे टायर्स लगाने से बहुत ज्यादा फर्क नहीं मिलेगा. लेकिन कंपनी जो टायर्स गाड़ी में लगाती है उन्हीं टायर्स को ही लगे रहने देना चाहिए.  हर बाइक या कार में एक खास नंबर और साइज़ के टायर्स लगे होते हैं, ताकि बेहतर परफॉरमेंस मिल सके, यदि आप अपनी मर्जी से कोई भी टायर्स लगवा लेंगे तो इसका नुकसान आपके वाहन को होगा ही.


अगर आपकी गाड़ी के टायर्स घिस गये हैं या खराब हो गये हैं वो उसी साइज़ के टायर्स का इस्तेमाल करें जो पहले से लगे हैं. इससे आपको बढ़िया परफॉरमेंस तो मिलेगी ही साथ ही आपकी जेब पर भी असर नहीं पड़ेगा.


यह भी पढ़ें 


Maruti की 31km से ज्यादा की माइलेज वाली S-Presso CNG जल्द होगी लॉन्च, सेंट्रो को मिलेगी चुनौती


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI