Motorcycle Thief Guard: वैसे तो किसी भी सामान की कभी भी चोरी हो सकती है, क्योंकि समाज में हर जगह कुछ चोर घूमते ही रहते हैं. लेकिन इस समय दोपहिया वाहनों की चोरी बहुत आम बात हो गई है. क्योंकि इन्हें चुराना और जल्दी से लेकर भागना काफी  आसान होता है. हमें दिन प्रतिदिन बहुत सी ऐसी घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं और प्रयासों के बावजूद चोरी हुई बाइक का वापस मिल पाना न के बराबर होता है. ऐसे में अपनी बाइक को चोरों से बचा पाना काफी मुश्किल होता है, क्योंकी चोर हर तरह के लॉक को तोड़ने में माहिर होते हैं. आपकी बाइक कभी चोरी न हो, इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी डिवाइस के बारे में, जिससे आपकी बाइक चोरों से सुरक्षित हो सकती है. 


क्या है ये डिवाइस?


बाजार में बाइक के लिए बहुत सारे थीफ गार्ड मौजूद हैं. यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होती है जिसे बाइक के सर्किट में इंस्टॉल किया जा सकता है. इसको लगाने के बाद यह चोर आपकी मोटरसाइकिल से कोई छेड़छाड़ करते हैं तो यह अलार्म बहुत तेज़ी से शोर मचाने लगेगा और आप या आसपास के लोग सतर्क हो जाएंगे और यह अलार्म तब तक बजता रहेगा, जब तक आप इसे अपने रिमोट से बंद नहीं करेंगे. 


कैसे करता है काम?


इस डिवाइस को खरीदने पर इसमें आपको अलार्म सिस्टम, एक बजर, एक रिमोट और एक की रिमोट मिलता है. इसको इंस्टाल करने के बाद आपको बस बाइक छोड़कर जाते समय साथ मिले रिमोट से लॉक करना होगा, इसके बाद कोई भी आपकी बाइक से छेड़छाड़ करने की कोशिश करेगा तो यह अलार्म बजने लगेगा. इसका बजर 100 dB से अधिक तेज आवाज करता है. जिससे काफी दूर तक लोग सावधान हो सकते हैं. 


कितनी है इस डिवाइस की कीमत?


इस डिवाइस को आप लोकल मार्केट या फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत आमतौर पर पर 1000 रुपये से 1500 रुपये के बीच है. इसे आप किसी भी बाइक मैकेनिक से इंस्टॉल करा सकते हैं. इस डिवाइस में बटन इग्निशन और व्हीकल लोकेटर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.


यह भी पढ़ें-


2023 Tata Safari: ADAS से लैस होगी नई टाटा सफारी, बाजार में नई एमजी हेक्टर प्लस से होगा मुकाबला 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI