Honda Brio Launch: पीटी होंडा प्रॉस्पेक्ट मोटर ने इंडोनेशिया में मैन्युफैक्चरिंग ईयर 2023 के लिए अपनी ब्रियो सत्या और ब्रियो आरएस को नए रूप में लॉन्च कर दिया है. ब्रियो सत्या को तीन वेरिएंट और ब्रियो आरएस के दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इन सभी पांच वेरिएंट में एक मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी का विकल्प दिया गया है, जिसे 1.2L NA 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लॉन्च जोड़ा गया है, जो 90 PS की पॉवर और 110 Nm का टार्क जेनरेट करता है. 


डिजाइन


2023 होंडा ब्रायो और ब्रियो RS फेसलिफ्ट्स को इलेक्ट्रिक लाइम मैटेलिक, क्रिस्टल ब्लैक, मीटियोराइड ग्रे मैटेलिक जैसे कॉमन शेड्स और ब्रियो के लिए टैफेटा व्हाइट और रैली रेड, जबकि ब्रियो आरएस के लिए फीनिक्स ऑरेंज, पर्ल टू टोन और स्टेलर डायमंड पर्ल कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है. इस नए रूप में बहुत कम बदलाव किए गए हैं. कंपनी ने इसके फ्रंट ग्रिल को बड़ा किया है, साथ ही इसमें नई एलईडी सिग्नेचर लाइटिंग और नए बम्पर के साथ हेडलाइट्स को रीडिजाइन किया गया है. इस कारण इसका लुक पहले से काफी अलग है. 


फीचर्स 


ब्रियो के टॉप-स्पेक आरएस ट्रिम के लिए एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी फॉग लाइट्स, रिक्वेस्ट सेंसर्स के साथ पैसिव एंट्री, एलईडी इंडिकेटर्स के साथ ओआरवीएम, जैज और फोर्थ जेनरेशन सिटी के समान इंस्ट्रूमेंट कंसोल में एक एमआईडी, पुश-बटन स्टार्ट, एक 7 इंच की स्मार्टफोन इंटीग्रेशन के साथ इंफोटेनमेंट स्क्रीन, और 15 अलॉय व्हील्स सहित ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं. ब्रियो आरएस की लंबाई 3,810mm, चौड़ाई 1,680 mm और ऊंचाई 1,485 है और इसका व्हीलबेस 2,405 mm का है.


कितनी है कीमत 


होंडा ने 2023 ब्रियो फेसलिफ्ट की कीमत बेस ई ट्रिम के लिए IDR 191,900,000 (लगभग 9.24 लाख रुपये) और टॉप वेरिएंट S CVT के लिए IDR 191,900,000 (लगभग 10.69 लाख रुपये) के बीच रखी है. जबकि CVT ब्रियो RS के लिए IDR 233,900,000 (लगभग 13.03 लाख रुपये) और मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए IDR 243,900,000 (लगभग 13.59 लाख रुपये) से शुरू होती है.


किससे होगा मुकाबला?


इंडोनेशिया में, 2023 होंडा ब्रियो का मुकाबला सुजुकी सेलेरियो, टोयोटा विगो और मित्सुबिशी मिराज से होगा, हालांकि इसके भारत में आने की कोई संभावना नहीं है.


यह भी पढ़ें :- अप्रैल में इस एसयूवी की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, ढेर सारे सुरक्षा फीचर्स से है लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI