(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PUC Certificate: अब इस कागज को बनवाने के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे, दिल्ली में बढ़ गई कीमत
देश की राजधानी दिल्ली में पीयूसी सर्टिफिकेट बनवाना महंगा हो गया है. पेट्रोल, सीएनजी और एलपीजी से चलने वाले टू और थ्री व्हीलर से लेकर चार पहियों तक की कीमतों में 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है.
PUC Certificate: दिल्ली में रहने वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. अगर आप भी देश की राजधानी में रहते हैं और बाइक या कार से चलते हैं तो अब आपको पीयूसी सर्टिफिकेट बनवाने के लिए अब ज्यादा पैसे देने होंगे. गाड़ी के फ्यूल टाइप के आधार पर पीयूसी सर्टिफिकेट बनवाने के लिए अब करीब 40 फीसदी तक ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. साथ ही रिन्यू करने के लिए भी अब ज्यादा पैसे देने होंगे.
बढ़ गई कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीयूसी सर्टिफिकेट की कीमतों में बढ़ोतरी दिल्ली में करीब 13 सालों बाद की गई है. इसके अलावा नए नियम के अनुसार अब देश की राजधानी में पेट्रोल, एलपीजी और सीएनजी से चलने वाली टू और थ्री व्हीलरों के पीयूसी सर्टिफिकेट बनवाने का शुल्क 60 रुपये से बढ़कर 80 रुपये हो गया है.
वहीं पेट्रोल, सीएनजी और एलपीजी से चलने वाली चार पहिया गाड़ियों के पीयूसी सर्टिफिकेट बनवाने का शुल्क 80 रुपये से बढ़कर 110 रुपये हो गया है. इतना ही नहीं डीजल से चलने वाली गाड़ियों को अब इस सर्टिफिकेट के लिए 100 रुपये के स्थान पर 140 रुपये चुकाने होंगे.
लागू हुआ नया आदेश
दरअसल दिल्ली सरकार ने एक आदेश में नई कीमतें आधिकारिक रूप से अधिसूचित होते ही लागू कर दी जाएंगी. इसके साथ ही अगर आपकी गाड़ी का भी PUC सर्टिफिकेट एक्सपायर हो गया है तुरंत ही रिन्यू करा लें. साथ ही दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के अनुसार यह बढ़ोतरी वायु गुणवत्ता को सही करने के लिए किया जा रहा है.
वहीं गाड़ियां वायु प्रदूषण के मानकों पर फिट बैठे इसलिए भी कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. साथ ही मंत्री के अनुसार यह कीमत प्रदूषण जांच सर्विसों की बढ़ती कीमत को ध्यान में रखते हुए की गई है. वहीं कीमतों में यह बढ़ोतरी 2011 के बाद अब 2024 में की गई है जिसकी मांग दिल्ली पैट्रोल डीलर्स एसोसिएशन काफी समय से कर रही थी.
यह भी पढ़ें: Toyota Urban Cruiser Taisor: 8 लाख से भी कम कीमत वाली इस SUV के फैन हुए लोग, धांसू फीचर्स के साथ दमदार इंजन