Bike Comparison: 160 सीसी सेगमेंट में ये दो धांसू बाइक, जानिए आपके लिए कौन सी है बेस्ट
अगर आप भी इंट्री लेवल की दमदार स्पोर्ट्स बाइक की तलाश में हैं तो हम आज आपको ऐसी ही दो बाइक के बारे में तुलनात्मक रूप से बतायेंगे, पढ़ें पूरी खबर.
![Bike Comparison: 160 सीसी सेगमेंट में ये दो धांसू बाइक, जानिए आपके लिए कौन सी है बेस्ट Pulsar N160 vs Apache RTR 160 see full comparison between Bajaj Pulsar N160 and TVS Apache RTR 160 Bike Comparison: 160 सीसी सेगमेंट में ये दो धांसू बाइक, जानिए आपके लिए कौन सी है बेस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/23/c1760418b090c422fa566d0fd0fd10f71666501898123456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bajaj Pulsar N160 vs TVS Apache RTR 160: इस समय देश में लोगों की इंट्री लेवल की स्पोर्ट्स बाइक काफी पसंद आ रही हैं, जिस कारण इनकी बिक्री में भी कुछ समय से तेजी देखी जा रही है. इसलिए आज हम बात करने वाले हैं बाजार में 160cc के सेगमेंट में मौजूद दो ऐसी बाइक के बारे में, जिनकी इस सेगमेंट में खूब बिक्री होती है. ये बाइक हैं Bajaj Pulsar N160 और TVS Apache RTR 160. यदि आप भी एक दमदार बाइक की तलाश में हैं तो आप इनमें से एक चुन सकते हैं. तो चलिए देखते हैं आपके लिए इनमें से कौन सी बाइक सही रहेगी.
Pulsar N160 vs Apache RTR 160: Engine
इस पल्सर में एक 164.8 cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो कि 16 PS की पावर और 14.65 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है.
वहीं टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 में एक 159.7 cc सिंगल एयर कूल्ड और फ्यूल इंजेक्शन इंजन लगा है. यह बाइक 16.04 PS की पावर और 13.85 Nm का टॉर्क जनरेट प्रोड्यूस करता है. दोनों बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
Pulsar N160 vs Apache RTR 160: Braking and Suspension
बजाज पल्सर एन160 के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलता है. साथ ही डुअल चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है. सस्पेंशन के लिए इसमें आगे की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.
टीवीएस अपाचे में दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस मिलता है. सस्पेंशन के लिए इसमें रियर में 5 स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल रियर गैस चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर और फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है.
Pulsar N160 vs Apache RTR 160: Mileage
बजाज पल्सर एन 160 में 48 kmpl का माइलेज मिलता है. वहीं टीवीएस अपाचे आरटीआर एक लीटर पेट्रोल 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक चल सकती है.
Pulsar N160 vs Apache RTR 160: Price
बजाज पल्सर एन 160, 1.25 लाख रूपये के शुरुआती एक्स शोरूम पर उपलब्ध है जबकि इसका टॉप वेरिएंट 1.28 लाख रूपये में मिलता है. जबकि टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.18 लाख रूपये और टॉप मॉडल के लिए इसकी कीमत 1.25 लाख रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें :- मारूति दे रही शानदार ऑफर, मात्र 60 हजार रूपये में घर ला सकते हैं WagonR
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)