Pulsar P150: बजाज ने लॉन्च की नई पल्सर पी150 बाइक, कीमत 1.16 लाख रुपये, इससे है मुकाबला
नई पल्सर P150 में एक 149.68 सीसी इंजन मिलता है, जो कि 8,500 rpm पर 14.5 PS की पावर और 6,000 आरपीएम पर 13.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है.
Bajaj Pulsar P150: टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने देश में अपनी पल्सर सीरीज की नई बाइक P 150 को लॉन्च कर दिया है. यह एक 150cc सेगमेंट की बाइक है. इस बाइक का नाम Pulsar P150 रखा गया है. यह बाइक सिंगल-डिस्क और ट्विन-डिस्क जैसे दो वेरिएंट्स में आती है. इस बाइक के सिंगल डिस्क वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1.16 लाख रुपये और ट्विन-डिस्क वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1.19 लाख रुपये रखी गई है. इस बाइक को एक नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. यह बाइक एबोनी ब्लैक रेड, एबोनी ब्लैक ब्लू, कैरेबियन ब्लू, एबोनी ब्लैक व्हाइट और रेसिंग रेड जैसे कुल 5 कलर ऑप्शंस में लॉन्च की गई है.
कैसा है लुक?
बजाज पल्सर पी150 के सिंगल-डिस्क वेरिएंट में सिंगल-पीस सीट के साथ अधिक अपराइट पोजिशन दिया गया है. जबकि इसके ट्विन-डिस्क वेरिएंट में स्प्लिट-सीट सेटअप और स्पोर्टियर राइडिंग पोजिशन मिलता है. पल्सर सीरीज की P150 बाइक में एक नया लुक देखने को मिलता है और यह स्पोर्टियर के साथ कुछ हल्का भी है. इस बाइक में LED लाइटिंग के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक भी दिया है.
फीचर्स
यह बाइक 790mm ऊंची है, यानि लगभग सामान्य हाइट के लोग इसे आराम से चला सकते हैं. साथ ही इसमें एक इन्फिनिटी डिस्प्ले भी दिया गया है, जिसमें क्लॉक, फ्यूल इकॉनमी, गियर इंडिकेटर, डीटीई (डिस्टेंस टू एम्प्टी) जैसे डिटेल्स मिलते हैं, और इसमें USB सॉकेट चार्जिंग पॉइंट भी मिलता है.
कैसा है इंजन?
नई पल्सर P150 में एक 149.68 सीसी इंजन मिलता है, जो कि 8,500 rpm पर 14.5 PS की पावर और 6,000 आरपीएम पर 13.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक मिलता है. यह बाइक हल्की होने के साथ साथ इंप्रूव्ड NVH लेवल के साथ आती है.
इस बाइक से होगा मुकाबला
नई पल्सर P150 बाइक यामाहा FZ S FI से मुकाबला करेगी. यह एक स्ट्रीट बाइक है जो 1,21,979 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. इसमें एक 149cc का BS6 इंजन लगा है जो 12.2 bhp की पावर और 13.3 Nm का टॉर्क पैदा करता है. फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, यामाहा FZ S FI एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है. इस बाइक का वजन 135 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर है.