Pure ePluto 7G Pro EV: एक लाख रुपये से भी कम कीमत पर लॉन्च हो गया, ओला एस1 एयर को टक्कर देने वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
Electric Scooter: ईप्ल्यूटो 7G प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 94,999 रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी है और इसका सीधा मुकाबला ओला एस1 एयर से है.
Pure ePluto 7G Pro electric scooter: हैदराबाद बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी प्योर ईवी ने अपना ईप्ल्यूटो 7G प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. जिसकी कमत एक लाख रुपये से कम रखी गयी है, साथ ही इसकी बुकिंग भी ओपन कर दी गयीं हैं. जिसे आधकारिक डीलरशिप के जरिये बुक किया जा सकता है और इसकी डिलीवरी भी जल्द शुरू कर दी जाएगी.
प्योर ईप्ल्यूटो 7G प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स
इस स्कूटर को तीन कलर के साथ पेश किया गया है, जिसमें मैट ब्लैक, ग्रे और वाइट है. रेट्रो लुक वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी हेडलैंप के साथ गोल एलईडी डीआरएल दिए गए हैं.
ईप्ल्यूटो 7G प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर पावर पैक और रेंज
इसे पावर देने के लिए इसमें AIS 156 सर्टिफाइड 3kWh की बैटरी दी गयी है, जिसे 1.5kW इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 100-150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. जोकि ओला एस1 एयर द्वारा क्लेम की जाने वाली रेंज से ज्यादा है. इसके अलावा इसमें तीन राइडिंग मोड भी दिए गए हैं.
कीमत और मुकाबला
ईप्ल्यूटो 7G प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 94,999 रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी है और इसका सीधा मुकाबला ओला एस1 एयर से है.
FY2024 तक का है ये लक्ष्य
ईप्ल्यूटो 7G प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली प्योर ईवी कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के खत्म होने तक का लक्ष्य रखा है. जिसके अंदर कंपनी पूरे देश में अपने 300 से ज्यादा डीलरशिप नेटवर्क को बढ़ाने का काम करेगी.