Electric Bike: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एक और बाइक शामिल हो गयी. जिसे आज हैदराबाद की इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली कंपनी प्योर ईवी ने ईको ड्राइफ्ट को लॉन्च कर दिया. कंपनी अपनी इस बाइक को टेस्ट राइडिंग के लिए देश में 100 से ज्यादा डीलरशिप पर पहले से उपलब्ध करवा चुकी थी, जिसे काफी बेहतर प्रतिक्रिया मिली थी. ये रिवोल्ट की इलेक्ट्रिक बाइक आरवी400 को कड़ी टक्कर देगी.
कीमत
प्योर ईवी की इस बाइक को कंपनी ने 99,999 रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर पेश किया है.
बुकिंग शुरू
कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक के लिए बुकिंग ओपन कर दी हैं. जिसे प्योर ईवी के आधिकारिक डीलरशिप के जरिये बुक किया जा सकता है. वहीं कंपनी इस बाइक की डिलीवरी मार्च के पहले सप्ताह से ही शुरू कर देगी.
पावर ट्रेन और मोटर
नई प्योर ईवी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 30 kWh का AIS 156 प्रमाणित बैटरी पैक दिया गया है. जिसे 3kW की क्षमता वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है.
पावर रेंज और टॉप स्पीड
कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक के लिए सिंगल फुल चार्ज पर 135 किलोमीटर तक की रेंज और इसकी टॉप स्पीड 75 किलोमीटर/घंटा तक के लिए दावा कर रही है.
लुक
एक कम्प्यूटर बाइक के तौर पर इस बाइक के डिजाइन में एक एंग्युलर हेडलैम्प, पांच-स्पोक एलॉय व्हील और एक सिंगल-पीस सीट मौजूद है.
कलर ऑप्शन
इस इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी ने चार शानदार रंगों (ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड) में उतारा है.
इससे होगा मुकाबला
प्योर ईवी इको ड्रायफ्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मार्केट में पहले मौजूद रिवोल्ट आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक से मुकाबला करेगी. रिवोल्ट आरवी400 की कीमत 1.25 लाख रुपये है. लेकिन सिंगल फुल चार्ज पर इसकी रेंज 80 किमी तक की है, जो प्योर ईवी से कम है.
यह भी पढ़ें :-
ये हैं सनरूफ के साथ आने वाली देश की सबसे पापुलर कारें, देखिए पूरी लिस्ट
पेट्रोल का झंझट ही खतम, फ्लेक्स फ्यूल सपोर्ट के साथ हीरो स्पलेंडर को पटखनी देने आ रही है होंडा की नई बाइक?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI