Brixton 1200 के फर्स्ट कस्टमर बने फिल्म स्टार आर माधवन, बाइक की कीमत इतनी कि खरीद लेंगे नई कार
R Madhavan Buy Brixton Cromwell 1200: बॉलीवुड स्टार आर माधवन बाइक चलाने का शौक रखते हैं. एक्टर ने कलेक्शन में कई दमदार मोटरसाइकिल शामिल हैं. अब इस लिस्ट में Brixton 1200 का नाम भी जुड़ गया है.

Brixton Cromwell 1200 Price: भारतीय बाजार में एक नई और दमदार बाइक की एंट्री हुई है. भारत में ऑस्ट्रेलियाई कंपनी की बाइक ब्रिक्सटन क्रॉमवेल 1200 (Brixton Cromwell 1200) भी नए कलेक्शन में शामिल हो गई है. इस बाइक के पहले खरीदार बॉलीवुड स्टार आर माधवन बने हैं. ये इस मोटरसाइकिल की पहली यूनिट है जो बनकर तैयार हुई है और बनने के साथ ही डिलीवर भी कर दी गई है. आर माधवन के साथ इस बाइक का वीडियो कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया गया है.
Brixton 1200 का शानदार लुक
ब्रिक्सटन क्रॉमवेल 1200 को नियो-रेट्रो रोडस्टर के तौर पर डिजाइन किया गया है. इस बाइक को क्लासी लुक देने के लिए राउंड एलईडी हेडलाइट लगी हैं. इस बाइक में कस्टमक को तीन कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं. इसमें कार्गो ग्रीन, टिंबरवोल्फ ग्रे और बैकस्टेज ब्लैक कलर शामिल है. आर माधवन ने इस मोटरसाइकिल के कार्गो ग्रीन कलर को चुना है.
Brixton Cromwell 1200 की पावर
ब्रिक्सटन 1200 में 1,222 cc लिक्विड-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन लगा है. बाइक में लगे इस इंजन से 81.8 bhp की पावर मिलती है और 108 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस मोटरसाइकिल के इंजन के साथ में 6-स्पीड गियर बॉक्स भी लगा है. यो बाइक 198 kmph की टॉप-स्पीड तक जा सकती है. ऑस्ट्रेलियाई ऑटोमेकर्स की ये बाइक 21.7 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है. इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 16 लीटर की है. एक बार टंकी फुल कराने पर इस मोटरसाइकिल को करीब 350 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
Brixton 1200 की कीमत
ब्रिक्सटन क्रॉमवेल 1200 की एक्स-शोरूम प्राइस 7.84 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.11 लाख रुपये तक जाती है. इस मोटरसाइकिल की कीमत इतनी ज्यादा है कि इस प्राइस में एक नई कार भी खरीदी जा सकती है. बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का फीचर भी दिया है.
यह भी पढ़ें
भारत आया Rolls Royce Ghost का न्यू जनरेशन मॉडल, लग्जरी फीचर्स वाली इस कार की क्या है कीमत?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

