Ferrari: किसी शख्स की कोई कार खो जाए और कार खोने के 29 साल बाद उसे उसकी गाड़ी वापस मिले, तो कार के मालिक के लिए वो किसी लॉटरी से कम नहीं होगा. ऐसा ही हुआ है ऑस्ट्रिया के एक रेसिंग कार ड्राइवर के साथ. गेरहार्ड बर्जर की फरारी कार साल 1995 में चोरी हो गई थी, जिसे लंदन की पुलिस ने चोरी होने के 29 साल बाद ढूंढ निकाला है.


क्या है मामला?


साल 1995 में ऑस्ट्रिया के रेसिंग कार ड्राइवर गेरहार्ड बर्जर की फरारी चोरी हो गई थी. गेरहार्ड बर्जर के पास उस समय फरारी का ये F512M Testarossa मॉडल था, जो कि उनके होटल के बाहर से ही 29 साल पहले चोरी हो गई थी. गेरहार्ड बर्जर एक रेसिंग कार ड्राइवर रह चुके हैं, जिन्होंने कई रेसिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. गेरहार्ड बर्जर 10 बार Grand Prix का खिताब जीत चुके हैं.


कैसे मिली 29 साल बाद फरारी?


AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन की पुलिस ने जनवरी के महीने में एक फरारी कार के बारे में जानाकारी मिलने पर जांच शुरू की थी. मेट्रोपोलिटन पुलिस को जैसे ही पता चला कि US के एक खरीदार ने UK के ब्रोकर से साल 2023 में एक फरारी कार खरीदी है और साथ ही पता चला कि ये चोरी की हुई फरारी है, तभी से लंदन की पुलिस एक्शन में आ गई.


4 दिन में मिल गई चोरी हुई फरारी


पुलिस ने चार दिन के अंदर कार की पूरी हिस्ट्री पता कर ली. पुलिस ने पता लगाया कि बर्जर के पास से चोरी होने के बाद ही फरारी की शिपिंग जापान हुई. इसके बाद साल 2023 में ये गाड़ी UK पहुंचीं. US खरीदार से डील के बारे में पता चलते ही पुलिस ने गाड़ी के UK से एक्सपोर्ट होने पर रोक लगा दी.


क्या है इस फरारी की कीमत?


29 साल पहले फरारी का जो मॉडल चोरी हुआ था, उसकी कीमत करीब 4,43,000 हजार डॉलर है. इस बात के बारे में जानकारी इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर ने दी. लंदन की पुलिस ने 29 साल पहले चोरी हुई गाड़ी को 4 दिन की जांच से ढूंढ निकाला.


ये भी पढ़ें


इलेक्ट्रिक स्कूटर के खरीदारों के लिए सुनहरा मौका, 25 हजार रुपये देकर घर लाएं ऐथर के ये मॉडल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI