KTM Duke 390 Bike: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार देश भर में भ्रमण करने में लगे हुए हैं, कभी देश के इस कोने में, तो कभी उस कोने में होने की जानकारी मिलती रहती है. लेकिन कुछ घंटो पहले ही राहुल गांधी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट की गयी, जिसमें वो एक शानदार स्पोर्ट बाइक के साथ बाइक राइडर के रूप में नजर आ रहे हैं और पोस्ट पर लिखा हुआ हम अपने पैंगोंग लेक के रास्ते पर हैं, जिसे मेरे पिता इस दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक बताया करते थे.
केटीएम ड्यूक 390
राहुल गांधी कुछ समय पहले ही जब कुछ बाइक मैकेनिक से मिले थे, तब उन्होंने इस बात का जिक्र किया था. कि उनके पास एक केटीएम ड्यूक 390 बाइक है. लेकिन सुरक्षा प्रोटोकॉल के चलते वे इसका यूज नहीं कर पाते. लेकिन अब कुछ समय बाद ही वे अपनी इस बाइक से लद्दाख के सफर पर हैं, जिसकी जानकारी खुद उनके अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर पोस्ट कर दी गयी है.
केटीएम ड्यूक 390 कीमत
कम्पनी अपनी इस बाइक की बिक्री 2.96 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर करती है. वहीं इसके वेरिएंट की बात करें, तो ये केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है. जोकि बीएस6 मानक के साथ आती है.
केटीएम ड्यूक 390 इंजन
इस बाइक को स्प्लिट-ट्रेलिस फ्रेम (ट्यूब्युलर) पर तैयार किया गया है. इसमें 373.27 CC का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड DOHC-Fi (फ्यूल इंजेक्शन) इंजन मिलता है, जो 43.5 PS की अधिकतम पावर और 37 NM का पीक टॉर्क देता है. इस बाइक का कर्ब वेट 171 किग्रा और इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 13.4L है.
केटीएम ड्यूक 390 सस्पेंशन और ब्रैकिंग सिस्टम
केटीएम की स्पोर्ट्स नेकेड बाइक के अगले पहिये पर 43 mm डायमीटर वाले WTP अपैक्स यूएसडी फोर्क सस्पेंशन, जबकि पिछले पहिये पर इसमें 10-स्टेप एडजस्टेबल WTP अपैक्स मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. बेहतर ब्रैकिंग के लिए इसके अगले पहिये पर रेडियली माउंटेड कैलिपर्स के साथ 320 mm डिस्क ब्रेक्स और पिछले पहिये पर इसमें फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ 230 mm डिस्क ब्रेक्स मौजूद हैं.
केटीएम ड्यूक 390 फीचर
इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो इसमें फुल स्प्लिट LED हेडलैंप, क्विकशिफ्टर+, सुपर मोटो ABS, TFT डैश डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्प्लिट सीट, डिजिटल क्लॉक, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, LED हेडलाइट व टेललाइट, LED टर्न सिग्नल लैंप देखने को मिलते हैं.
इन बाइक से होता है मुकाबला
केटीएम ड्यूक 390 से दो-दो हाथ करने वाली बाइक्स में रॉयल एनफील्ड हिमालयन, रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650, टीवीएस अपाचे आरआर 310 और बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर जैसी बाइक शामिल हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI