Rain Driving Tips: बारिश में कम काम करते हैं गाड़ियों के ब्रेक, नुकसान से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स
बारिश में कभी भी तेज स्पीड में गाड़ी न चलाएं, क्योंकि सड़क गीली होने की कारण अचानक ब्रेक लगाने पर गाड़ी के अनियंत्रित होने का खतरा रहता है, स्पीड को कम ही रखें और अचानक से ब्रेक का इस्तेमाल न करें.
Driving Tips in Rain: देश में बारिश का मौसम खत्म हो चुका है, लेकिन फिर भी देश भर के अलग-अलग हिस्सों में इतनी जमकर बरसात हो रही है कि मुश्किलें उत्पन्न हो गई हैं. बारिश के कारण सड़कों पर भारी जलभराव हो गया है और इस दौरान सबसे ज्यादा समस्या सड़क पर चलने वाले लोगों को हो रही है. क्योंकि इस समय सड़क पर जरा सी लापरवाही दुर्घटना का कारण बन सकती है. साथ ही बारिश में एक और समस्या उत्पन्न हो जाती है, और वो है गाड़ियों में ब्रेक फेल या ब्रेक का कम लगना. जिससे हादसों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में कुछ सावधानियां बरतना बहुत आवश्यक है.
क्यों जाम हो जाते हैं ब्रेक?
बारिश में कोई भी वाहन चलाना काफी खतरों भरा होता है. क्योंकि इस दौरान गाड़ी के ब्रेक में सबसे ज्यादा समस्या आती है. बारिश में अक्सर वाहनों के ब्रेक शू जाम हो जाते हैं जिससे ब्रेक काम करना बंद कर देते हैं. इस समस्या से बचने के आपको कुछ टिप्स को जरूर अपनाना चाहिए.
करवाएं सर्विसिंग
बारिश में कार चलाने दौरान कोई दिक्कत न हो इसके लिए पहले ही तैयार रहें. बारिश के कारण अक्सर ब्रेक शू खराब हो जाते हैं, जिसकी वजह से ब्रेक न लगने के कारण दुर्घटना होने की संभावना रहती है. इसलिए ऐसे मौसम में कार के ब्रेक की सर्विसिंग जरूर करवा लें, जिससे आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.
गाड़ी लेकर निकलने से पहले ब्रेक की करें जांच
बारिश के मौसम में सड़क और टायर के बीच ग्रिप कम हो जाता है, जिससे गाड़ी के टायर फिसलने लगते हैं. ऐसे में बहुत सावधानी से ड्राइविंग करने की आवश्यकता होती है. घर से गाड़ी लेकर निकलने के पहले गाड़ी के ब्रेक ठीक से चेक कर लें साथ ही गाड़ी के वाइपर की भी जरूर जांच कर लें और आवश्यकता होने पर इसे बदलवा लें.
स्पीड को रखें काम
बारिश में कभी भी तेज स्पीड में गाड़ी न चलाएं, क्योंकि सड़क गीली होने की कारण अचानक ब्रेक लगाने पर गाड़ी के अनियंत्रित होने का खतरा रहता है, इसलिए गाड़ी की स्पीड को कम ही रखें और अचानक से ब्रेक का इस्तेमाल न करें.
यह भी पढ़ें :-