Top Monsoon Car Accessories: देश में अब मॉनसून ने दस्तक दे दी है और अगले कुछ दिनों में यह पूरे देश में पहुंच जाएगा. ऐसे में यदि आप गाड़ी चलाते हैं तो आपको पहले से ही तैयार रहने की जरूरत है, नहीं तो आपके ड्राइविंग का मजा खराब हो सकता है. इसलिए आपके पर इस मौसम के लिए कुछ जरूरी कार एक्सेसरीज होने बहुत जरूरी है. बारिश के मौसम में विजिबिलिटी की परेशानी, केबिन में स्मेल आदि जैसी समस्या बहुत कॉमन होती है, इससे निबटने के लिए आपको कुछ एक्सेसरीज जरूर खरीदनी चाहिए. 


वाटर रिपेलेंट


गाड़ी में बारिश के दौरान विजिबिल्टी बहुत कम हो जाती है, जिससे सामने देखने में काफी परेशानी होती है और एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ जाता है. इससे बचने के लिए आपको विंडशील्ड पर वाटर रिपेलेंट का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसे विंडशील्ड पर हाइड्रोफोबिक शील्ड बन जाती है, और इसपर पानी नहीं रुक पाता है और आपको विजिबिलिटी बरकरार रहती है.  


एंटी-फॉग स्प्रे 


यह लिक्विड स्प्रे कार की विंडस्क्रीन और विंडो को साफ रखता है. यह शीशे पर फॉग को जमने नहीं देता है, जिससे एक्सिडेंट की संभावना कम हो जाती है.  


एयर फ्रेशनर


बारिश के मौसम में कार के केबिन में बदबू आने लगती है, जिससे गाड़ी के अंदर बैठना काफी मुश्किल होता है. इसे दूर करने के लिए आपको  अच्छी क्वालिटी का एयर फ्रेशनर इस्तेमाल करना चाहिए, जो बाजार में हर जगह आसानी से उपलब्ध है.


एंटी फॉग फिल्म


बारिश के दौरान ओआरवीएम पर पानी और फॉग जमा हो जाता है, जिसे पीछे से आ रहे वाहनों को देखने में परेशानी होती है, इसके लिए आपको ओआरवीएम पर एंटी-फॉग फिल्म लगाना चाहिए, जिससे इसपर फॉग नहीं जमता और आप आसानी से पीछे वाले वाहनों को देख सकते हैं. 


रेन वाईजर


रेन वाईजर को गाड़ी के दरवाजे के ऊपर लगाया जाता है. इसके कारण आप बारिश के दौरान गाड़ी के शीशों को थोड़ा नीचे कर सकते हैं. शीशे खुले रहने पर फॉग भी नहीं जमता है.


यह भी पढ़ें :- भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं ये 5 फुल साइज एसयूवी, फॉर्च्यूनर है सबसे आगे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI