राजस्थान: राज्य सरकार ने रेड जोन में दी ऑटो रिक्शा चलाने की अनुमति
राजस्थान सरकार ने रेड जोन में टैक्सी और ऑटो रिक्शा के संचालन को अनुमति दे दी है. इस दौरान ड्राइवर्स को गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
![राजस्थान: राज्य सरकार ने रेड जोन में दी ऑटो रिक्शा चलाने की अनुमति Rajasthan government gave permission to run auto rickshaw in Red Zone राजस्थान: राज्य सरकार ने रेड जोन में दी ऑटो रिक्शा चलाने की अनुमति](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/12124606/auto-Rickshaw-636143334.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लॉकडाउन 4.0 में जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाने के कवायद जारी है. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने टैक्सियों और ऑटो-रिक्शा को रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों और रेड जोन में स्थित अस्पतालों में संचालित करने की अनुमति दे दी है. हालांकि कंटेंनमेंट जोन में किसी तरह की रियायत अभी भी नहीं दी गई है.
ऑटो यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा, "जयपुर में 40,000 ऑटो-रिक्शा हैं और लॉकडाउन के दौरान इनकी सेवाएं पूरी तरह से ठप रहीं. वहीं दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑटो-रिक्शा का संचालन को शुरू हो गया है, लेकिन पिछले दो महीनों में हुए नुकसान से उबरने में समय लगेगा."
कुलदीप सिंह ने कहा कि बाजार खुलने के बाद व्यापार शुरू हो सकता है, लेकिन इसके बावजूद कि हम सरकार को सेवाओं के संचालन की अनुमति देने के लिए धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि ऑटो-रिक्शा चालकों को सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है.
ऑटो-रिक्शा चालकों ने सरकार के फैसले का स्वागत किया और अधिक स्थानों पर खुलने की उम्मीद की. एक ऑटो-रिक्शा चालक का कहना है कि हम लॉकडाउन की वजह से आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं लेकिन हमें उम्मीद है कि सब कुछ जल्दी ठीक हो जाएगा. एक अन्य ऑटो-रिक्शा चालक ने कहा कि हमनें पिछले दो महीनों में भारी नुकसान का सामना किया है. हम इस राहत के लिए सरकार को धन्यवाद देते हैं. हम और जगहों के खुलने का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
110cc इंजन के साथ आते हैं ये बेस्ट BS6 स्कूटर, 15 फीसदी ज्यादा मिलती है माइलेज 3 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये बेस्ट किफायती कारें, जानें फीचर्स![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)