नई दिल्ली: इस साल देशभर में 3 अगस्त को रक्षा बंधन का त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जायेगा. रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई राखी बांधकर उसकी लम्बी उम्र की कामना करती है, जबकि भाई अपनी प्यारी बहन की रक्षा का वादा करता है और उसे गिफ्ट में कुछ न कुछ देता है. यदि आप भी इस रक्षाबंधन को और भी खास बनाना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ खास और स्टाइलिश स्कूटर के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो आपकी बहन की पंसद बन सकते हैं.


TVS Scooty Pep plus


इस स्कूटी को खास गर्ल्स को ही ध्यान में रखते हुए बनाया है. इसका वजन महज 95 किलोग्राम है इसलिए इसे सिटी ट्रैफिक में चलाना बेहद आसान है.इसकी कीमत 51,754 रुपये से शुरू होती है. बात इंजन की करें तो नई Scooty Pep Plus में अब नया BS6, 87.8cc सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जोकि 6,500 rpm पर 5 bhp की पावर और 4,000 rpm पर 5.8Nm का टॉर्क देता है.यह इंजन CVT गियरबॉक्स से लैस है. इतना ही नहीं यह इंजन इकोथ्रस्ट टेक्नॉलजी से लैस है, कंपनी के मुताबिक यह इंजन ज्यादा पावर और बेहतर माइलेज देगा.


Hero Pleasure+ 110


हीरो मोटोकॉर्प ने अपने Pleasure+ 110 स्कूटर खास  गर्ल्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है. इस स्कूटर में फ्यूल इन इंजेक्शन टेक्नोलॉजी को शामिल हैं. इसकी कीमत 54,800 रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने इस स्कूटर में एडवांस्ड एक्ससेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से इसकी माइलेज और एक्सीलेरेशन में 10 फीसदी का इजाफा होता है. इसमें BS6, 110cc का इंजन लगा है जो 8 BHP पावर और 8.7 NM टॉर्क देता है. हैंडलिंग और परफॉरमेंस के मामले में निराश नहीं करता.


Honda Dio


यह होंडा का सबसे स्टाइलिश स्कूटर है. इस स्कूटर की कीमत 60,542 रुपये से शुरू होती है. इंजन की बात करें तो Dio में 110cc HET BS-VI PGM-FI इंजन लगा है, यह साइलेंट स्टार्ट सिस्टम के साथ है. इसके अलावा इसमें  फुल डिजिटल स्पीडोमीटर  दिया है. इतना ही नहीं सेफ्टी के लिए इसमें साइड इंडिकेटर प्लस इंजन कट ऑफ की सुविधा मिलती है. इसमें 12 इंच के फ्रंट व्हील और टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए गये है. ग्राहकों की सहूलियत के लिए इसमें एक्सटर्नल फ्यूल Lid की सुविधा मिलती है जोकि एक बटन दबाने से खुलता है.


Yamaha Fascino 125


Yamaha का Fascino 125 FI BS6 काफी स्टाइलिश स्कूटर है. यह एक unisex स्कूटर के रूप में जाना जाता है. दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 67,230 रुपये हो गई है. इंजन की बात करें तो इसमें 125cc का इंजन लगा है जोकि 8 Hp की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क देता है. इस स्कूटर में बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम का भी ध्यान रखा है. इसके फ्रंट में 190mm डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है. इसके अलावा इसके फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फॉर्क सस्पेंशन और रियर में यूनिट स्विंग सस्पेंशन है. यह हल्का स्कूटर है ऐसे में इसे सिटी में राइड करना बेहद आसान बनता है, इसका कर्ब वजन 99 किलोग्राम है. इस स्कूटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.2 लीटर है.


यह भी पढ़ें 



7 सीटर Maruti WagonR भारत में हो सकती है लॉन्च, Datsun Go Plus को मिलेगी चुनौती


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI