गुजरात की सडकों पर चलती जगुआर एक्सएफ लग्जरी कार का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे राम मंदिर की तर्ज पर पेंट किया गया है. इस पर प्रभु राम के साथ साथ, राम मंदिर, यहां तक कि संस्कृत में श्लोक भी पेंट किये गये हैं.

  


इस कार के मालिक सिद्धार्थ दोशी ने राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के हिस्से के रूप में, अपनी लग्जरी सेडान कार को चमकीले भगवा रंग में पेंट करवाया है, जिसके किनारों पर भगवान राम की तस्वीरें हैं और कार के फ्रंट पर मंदिर देखने को मिलता है. इसके अलावा, कार पर संस्कृत के श्लोक, राम दरबार और भगवान हनुमान की तस्वीरें भी हैं.






जगुआर एक्सएफ इंजन 


अपने यूनिक अंदाज के चलते, सोशल मीडिया पर जिस कार ने सभी का ध्यान खींचा है, उसमें 2.0-L, इन-लाइन 4-सिलेंडर, टर्बो डीजल इंजन मिलता है. जो 177 bhp और 430 NM का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.


जगुआर एक्सएफ मेकओवर 


हालांकि कार के मालिक दोशी ने पिछले साल भी जागरूकता बढ़ाने के लिए, अपनी जगुआर में भारत के जी20 प्रेसीडेंसी से जुडी हुई तस्वीरें लगायी थीं और उन्होंने उसे सभी भारतीयों के लिए गर्व का क्षण बताया था. क्योंकि भारत जी20 समूह की मेजबानी कर रहा था. दोशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े प्रशंसक हैं और यही वजह है कि, दोशी ने जी20 के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सूरत, गुजरात से दिल्ली तक अपनी कार से यात्रा की थी. 


यह भी पढ़ें- Car Safety Features: बड़े काम के हैं कारों में मिलने वाले ये सेफ्टी फीचर्स, ऐसे करते हैं हिफाजत!


Car Cabin Features: कार के केबिन में मिलने वाले इन फीचर्स का यूज जानकर हो जायेंगे हैरान, इशारों में ही हो जाता है काम!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI