Automaker Designer Ramkripa Ananthan: भारतीय बाजार में कई बााइक और कारों की लॉन्चिंग हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दमदार वाहनों का डिजाइनर कौन है. भारत की ऑटो इंडस्ट्री में एक ऐसी महिला हैं, जिन्होंने अपने डिजाइनिंग वर्क से देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में तहलका मचा दिया है. ये कार के लेकर बाइक तक कई वाहनों की डिजाइनिंग कर चुकी हैं और उनके डिजाइन किए हुए वाहन भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हो रहे हैं.


कौन है वो सुपर डिजाइनर?


हम ऑटो इंडस्ट्री की जिस महिला के बारे में बात कर रहे हैं, उस महिला का नाम है- रामकृपा अनंतन. आज इनकी ही कृपा से भारतीय बाजार में महिंद्रा थार देखने को मिल रही है. इसी के साथ ही आज ही 15 अगस्त के दिन भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं ओला की इलेक्ट्रिक बाइक को भी रामकृपा अनंतन ने ही डिजाइन किया है. ओला इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्चिंग के वक्त भी कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल के साथ बाइक की डिजाइनर रामकृपा अनंतन भी शामिल रहीं.


रामकृपा अनंतन- एक सफल डिजाइनर


रामकृपा अनंतन एक सफल ऑटोमोबाइल डिजाइनर हैं. इन्होंने कई ऐसे वाहनों को डिजाइन किया है, जिनकी आज के समय में मार्केट में काफी डिमांड है. रामकृपा अनंतन ने महिंद्रा की कई गाड़ियों को डिजाइन किया है. इन गाड़ियों की लिस्ट में स्कॉर्पियो, XUV700 और महिंद्रा थार का नाम शामिल है.महिंद्रा की ये सभी गाड़ियां भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैं.




ओला इलेक्ट्रिक की हेड हैं- रामकृपा अनंतन


रामकृपा अनंतन इस समय ओला इलेक्ट्रिक की डिजाइनर हेड हैं. अब रामकृपा अनंतन की ही डिजाइन की हुई इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी ने मार्केट में उतारा है. आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओला ने इलेक्ट्रिक बाइक की रोडस्टर सीरीज को लॉन्च किया है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 74,999 रुपये से शुरू है.


ओला की इन इलेक्ट्रिक बाइक्स की लॉन्चिंग के वक्त कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल और इस बाइक की डिजाइनर रामकृपा अनंतन दोनों ही मौजूद रहे. रामकृपा अनंतन के बाइक के डिजाइन के बारे में सभी डिटेल्स साझा की.




ये भी पढ़ें


Ola की इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, केवल 74,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI