How to increase the range of an Electric Vehicle: आसमान छूते पेट्रोल डीजल के दामों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों की अहमियत बढ़ती जा रही है. अगर आपका इलेक्ट्रिक स्कूटर या इलेक्ट्रिक कार वैसी रेंज नहीं दे रही जैसा की कंपनी ने दावा किया था तो परेशान न हों. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से आप अपने इलेक्ट्रिक वाहन की रेंज बढ़ा सकते हैं.


चार्जिंग



  • इलेक्ट्रिक वाहन को कभी डीप डिस्चार्ज ना करें इससे बैटरी पर प्रभाव पड़ता है.

  • ऐसा करने से रेंज अपने आप धीरे-धीरे करके कम होती जाती है.

  • हमेशा 20 फीसद बैटरी बचाने से पहले ही इसे चार्ज कर लें.


मेंटेनेंस



  • इलेक्ट्रिक वाहनों को अधिक मेंटेनेंस की जरुरत नहीं होती है.

  • इसके बावजूद दूसरे तीसरे हफ्ते इसे किसी एक्सपर्ट को दिखाना चाहिए.

  • ऐसा करने से आपके इलेक्ट्रिक वाहन की लाइफ बनी रहती है.


स्पीड



  • इलेक्ट्रिक वाहन की स्पीड जितनी भी ज्यादा होगी उसकी बैटरी उतनी ही जल्दी खत्म होगी.

  • इलेक्ट्रिक वाहन चलाते वक्त स्पीड का विशेष ध्यान चाहिए.

  • इलेक्ट्रिक वाहन को इकोनॉमिक स्पीड में चलाना चाहिए.


ओवरलोडिंग



  • इलेक्ट्रिक वाहन में ओवलोडिंग करने से मोटर पर दबाव पड़ता है.

  • ओवरलोडिंग की वजह से मोटर को काम करने के लिए ज्यादा ऊर्जा की जरूरत होगी जिससे बैटरी कंज्यूमिंग बढ़ जाएगी.

  • इससे इलेक्ट्रिक वाहन की रेंज कम होती है.

  • इसलिए इलेक्ट्रिक वाहन में कभी भी ओवरलोडिंग न करें.


यह भी पढ़ें:


क्या अब दुनिया में पेट्रोल-डीजल कार का जमाना खत्म हो जाएगा? अगले 20 साल में यूरोप के इन देशों में नहीं बिकेगीं पेट्रोल-डीजल कारें


इलेक्ट्रिक कार से जुड़े 5 मिथक, जो लोगों को E-Car खरीदने से रोकते हैं


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI