Bollywood To Cricket Stars: हार्दिक पांड्या से लेकर कंगना रनौत तक, इन स्टार्स ने खरीदी Range Rover
Range Rover Car Owner: लैंड रोवर रेंज रोवर एक शानदार लग्जरी कार है. भारत में कई सितारों के कलेक्शन में ये कार शामिल है. इस कार के कई मॉडल मार्केट में शामिल हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है.
Range Rover Owner Hardik Pandya To Kangana Ranaut: लैंड रोवर की कारें भारत में तेजी से पॉपुलर हो रही हैं. इस लग्जरी कार को स्पोर्ट्स स्टार से लेकर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी खरीद चुकी हैं. हाल ही में हार्दिक पांड्या खुद रेंज रोवर ड्राइव करते नजर आए थे. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी नेता कंगना रनौत ने भी पिछले ही महीने सितंबर में रेंज रोवर घर लेकर आई हैं. एक्ट्रेस की नई गाड़ी की पूजा करते हुए तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
कार्तिक आर्यन की सपनों की गाड़ी
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने इसी साल रेंज रोवर SV खरीदी. एक्टर ने गाड़ी में लेटे हुए अपना फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इसके साथ में कार्तिक ने एख खूबसूरत कैप्शन भी लिखा था. कार्तिक ने नई गाड़ी खरीदने पर लिखा कि हमारी रेंज थोड़ी सी बढ़ गई. कार्तिक आर्यन की खरीदी हुई इस कार की कीमत 4.7 करोड़ रुपये है.
View this post on Instagram
कंगना रनौत भी घर लाईं Range Rover
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी LWB खरीदी है. रेंज रोवर के इस मॉडल में पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट शामिल हैं. इसके पेट्रोल वेरिएंट में 3.08 करोड़ रुपये है. वहीं डीजल पावरट्रेन के साथ ये कार 3.61 करोड़ रुपये में आती है. इस कार में पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी जुड़ा मिलता है.
Sanjay Dutt के पास भी रेंज रोवर
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने भी इसी साल रेंज रोवर खरीदी है. संजय दत्त अपने जन्मदिन पर ये लग्जरी कार घर लेकर आए. नई गाड़ी खरीदने के बाद एक्टर खुद इस कार को चलाते नजर आए थे. रेंज रोवर एक 5-सीटर कार है. इस कार के कई मॉडल भारतीय बाजार में शामिल हैं. इसमें रेंज रोवर Evoque, Velar और स्पोर्ट का नाम शामिल है.
हार्दिक पांड्या ने ड्राइव की कार
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के पास भी लैंड रोवर रेंज रोवर है. हाल ही में हार्दिक को एयरपोर्ट से घर जाते वक्त रेंज रोवर ड्राइव करते देखा गया. देश में रेंज रोवर की कीमत 2.36 करोड़ रुपये है. भारत में लैंड रोवर की कारों में रेंज रोवर के अलावा डिफेंडर और डिस्कवरी के मॉडल भी मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें
Electric Car: 75,000 रुपये तक के बेनिफिट्स और फ्री चार्जिंग! Tata की इस कार पर आया दीवाली ऑफर