Range Rover की सबसे सस्ती कार खरीदने के लिए कितनी डाउन पेमेंट करनी होगी? यहां जानिए EMI का हिसाब
Range Rover Cheapest Car In India: देश में लैंड रोवर की गाड़ियों की डिमांड समय के साथ बढ़ती जा रही है. वहीं रेंज रोवर के सबसे सस्ते मॉडल को खरीदने के लिए कितनी डाउन पेमेंट करनी होगी, आइए जानते हैं.
Range Rover Down Payment Method: भारत में रेंज रोवर की कारों के कई मॉडल शामिल हैं. लेकिन इस गाड़ी को खरीदना एक आम आदमी के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि ये कार काफी महंगी है. इस कार के ज्यादातर मॉडल की कीमत एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. वहीं इसकी सबसे सस्ती कार Evoque है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से कम है. रेंज रोवर की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 6.79 लाख रुपये है.
EMI पर कैसे खरीदें रेंज रोवर?
रेंज रोवर के 2.0-लीटर डायनामिक SE डीजल वेरिएंट की नोएडा में ऑन-रोड प्राइस 78.21 लाख रुपये है. बाकी शहरों में इस कार की कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है. इस कार को खरीदने के लिए करीब 70.40 लाख रुपये का लोन लेना होगा. अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको लोन की कुल अमाउंट 82.48 लाख रुपये चुकानी होगी. वहीं अगर आप ये लोन छह साल के लिए लेते हैं तो आपको कुल 88.86 लाख रुपये भरने होंगे. आइए जानते हैं कि इस कार को खरीदने के लिए हर महीने कितने रुपये की किस्त भरनी होगी.
- रेंज रोवर के डीजल वेरिएंट को खरीदने के लिए 7.82 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी.
- अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं तो 8 फीसदी की ब्याज पर आपको हर महीने 1.72 लाख रुपये EMI के तौर पर भरने होंगे.
- अगर आप ये कार लोन पांच साल के लिए लेते हैं तो हर महीने की किस्त घटकर 1.43 लाख रुपये हो जाएगी.
- अगर आप रेंज रोवर खरीदने के लिए लोन छह साल के लिए लेना चाहते हैं तो आपको बैंक में 8 फीसदी की ब्याज पर हर महीने 1.24 लाख रुपये जमा करने होंगे.
- सात साल के लिए लोन लेने पर आपकी हर महीने की EMI 1.10 लाख रुपये हो जाएगी. वहीं इन आठ सालों में आप टोटल 92.15 लाख रुपये लोन अमाउंट की जमा करेंगे.
रेंज रोवर खरीदने के लिए आप जिस बैंक से लोन ले रहे हैं, उस बैंक की पॉलिसी और ब्याज दर के मुताबिक इस कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है. वहीं लोन लेते वक्त बैंक की सभी डिटेल्स जानना जरूरी है.
यह भी पढ़ें
Mahindra की कार में पार्किंग के लिए पहली बार आया ऐसा फीचर! अब रिमोट के जरिए पार्क होगी आपकी गाड़ी