1 लीटर पेट्रोल में कितना चलेगी Range Rover, क्या दे पाएगी Defender को टक्कर?
Range Rover Comparison With Defender: रेंज रोवर और डिफेंडर, दोनों ही कारें शानदार लग्जरी फीचर के साथ मार्केट में मौजूद हैं. लेकिन लैंड रोवर की इन दोनों कारों में से किसका माइलेज बेहतर है, यहां जानिए.
Range Rover VS Defender: लैंड रोवर की कारें भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैं. रेंज रोवर और डिफेंडर को लेकर युवाओं में खासा क्रेज नजर आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों लग्जरी कारों में से कौन सी गाड़ी बेहतर माइलेज देती है. चलिए जानते हैं कि एक लीटर पेट्रोल में रेंज रोवर ज्यादा चलेगी या डिफेंडर.
रेंज रोवर या डिफेंडर- किसका माइलेज बेहतर?
लैंड रोवर रेंज रोवर पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. रेंज रोवर ऑटोमेटिक डीजल वेरिएंट में 13.16 kmpl का माइलेज देती है. वहीं लग्जरी ऑटोमेकर के मुताबिक ये कार 1 लीटर पेट्रोल में 10.42 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. बात की जाए डिफेंडर की तो ये लैंड रोवर की ये कार रेंज रोवर की तुलना में बेहतर माइलेद देती है. डिफेंडर एक लीटर पेट्रोल में 14.01 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है.
रेंज रोवर (Range Rover)
लैंड रोवर रेंज रोवर एक लग्जरी कार है. इस कार का पेट्रोल वेरिएंट में LWB ऑटोबायोग्राफी मॉडल शामिल है. इस वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 2.60 करोड़ रुपये है. ये कार चार कलर वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. इस कार के इंटीरियर में भी तीन ऑप्शन दिए गए हैं. वहीं रेंज रोवर SV रणथंभौर एडिशन इस गाड़ी का टॉप मॉडल है, जिसकी ऑन-रोड प्राइस 4.98 करोड़ रुपये है.
डिफेंडर (Defender)
डिफेंडर भी पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. डिफेंडर की 2.0-लीटर पेट्रोल S वेरिएंट की कीमत 97 लाख रुपये है. वहीं 3.0-लीटर पेट्रोल S वेरिएंट की कीमत 1.04 करोड़ रुपये है. ये कार Faroe ग्रीन और प्रीमियम मैटेलिक कलर में बाजार में आ रही है. वहीं इंटीरियर में भी इस लग्जरी कार में तीन ऑप्शन मिलते हैं. गाड़ी में डायमंड टर्न्ड सेटिन डार्क टिंट व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है.
यह भी पढ़ें
Citroen Basalt क्रैश टेस्ट में पास हुई या फेल, सेफ्टी रेटिंग में क्या रहा इस 8 लाख की कार का हाल?