Range Rover Evoque Facelift: जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने, अपनी रेंज रोवर पोर्टफोलियो में एंट्री-लेवल एसयूवी इवोक के 2024 एडिशन को लॉन्च कर दिया. जिसकी कीमत कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ 67.90 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
इस लग्जरी एसयूवी में Pivi प्रो सॉफ्टवेयर के साथ, टचस्क्रीन भी नया है. नई रेंज रोवर इवोक में दो इंजन ऑप्शन के साथ, डायनेमिक एसई ट्रिम में भी उपलब्ध हैं. कंपनी ने लग्जरी एसयूवी के सिग्नेचर डिजाइन को बरकरार रखा है, लेकिन इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बदलाव किए हैं. इसका मुकाबला भारत में, ऑडी Q5, मर्सडीज-बेंज GLC, बीएमडब्ल्यू एक्स3 और वोल्वो एक्ससी60 से होगा.
2024 रेंज रोवर इवोक डिजाइन
इस लग्जरी में, अब एक नया डिजाइन ग्रिल, सिग्नेचर एलईडी डीआरएल के साथ, सुपर स्लिम एलईडी हेडलैंप, 19 इंच के 10 स्पोक डायमंड-कट अलॉय व्हील और एक कूप जैसी फ्लोटिंग रूफ के साथ, रेड ब्रेक कैलीपर्स भी मौजूद हैं. नई इवोक में 2 नए एक्सटीरियर कलर ऑप्शन (कोरिंथियन ब्रॉन्ज और ट्रिबेका ब्लू) को भी जोड़ा गया है.
2024 रेंज रोवर इवोक इंटीरियर
नई इवोक के केबिन में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ साथ, 11.4 इंच की कर्व्ड ग्लास टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 2-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, पैनोरमिक सनरूफ, एडवांस्ड कैमरा सिस्टम के साथ 3D सराउंड व्यू, क्लियरसाइट ग्राउंड व्यू और रियरव्यू मिरर भी मौजूद है.
इसके अलावा बाकि फीचर्स में, एक नया सेंटर कंसोल डिजाइन, एम्बिएंट केबिन लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट के साथ, एक शैडो ऐश-ग्रे फिनिशर भी दिया गया है. साथ ही फिर से डिजाइन किया गया एक नया गियर लीवर, नया स्टीयरिंग व्हील और एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है.
2024 रेंज रोवर इवोक परफॉर्मेंस
नई इवोक पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. जिसमें पहला 2.0-L चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 247bhp की मैक्सिमम पावर और 365Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है.
दूसरा 2.0-L का 4 सिलेंडर डीजल इंजन है, जो 201bhp की पावर और 430Nm का टॉर्क जनरेट करता है. दोनों इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है.
दोनों इंजन में बेल्ट इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर के साथ, 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मौजूद है. जो ब्रेकिंग के समय एनर्जी जनरेट करता है और एक्सीलरेशन में मदद करता है. कार में टेरेन रिस्पांस सिस्टम के साथ, ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) स्टैंडर्ड है, जिसमें सात मोड (इको, कम्फर्ट, ग्रास-ग्रेवल-स्नो, मड-रट्स, सैंड, डायनामिक और ऑटोमैटिक) मिलते हैं. 360-डिग्री कैमरा बोनट के जरिए क्लीयर व्यू देने में मदद करता है, जो ऑफ-रोडिंग के समय एक अच्छा फीचर है.
यह भी पढ़ें -
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI