Range Rover in India: लग्जरी कार निर्माता कंपनी जैगुआर लैंड रोवर ने भारत को लेकर अपने नए प्लान के बारे में बताया है. कंपनी ने शुक्रवार को घोषणा की कि अब JLR भारत में रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट का निर्माण करेगी. ये बड़ी बात इसलिए भी है क्योंकि यूनाइटेड किंगडम के बाहर जेएलआर इन गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग करने जा रही है और भारत ऐसा पहला देश है, जहां इन गाड़ियों का निर्माण शुरू किया जाएगा. कंपनी ने इस बात की जानकारी शुक्रवार, 24 मई को दी.
SUVs की डिलीवरी हुई शुरू
जेएलआर रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट के निर्माण से पहले भारत में एसयूवी का निर्माण पहले से कर रही है. जेएलआर पुणे में इन गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग कर रही है. वहीं कंपनी ने 24 मई से ही इन SUVs को डिलीवर करना भी शुरू कर दिया है. रेंज रोवर हाउस के ऑफिशियल इनॉगरेशन की तरफ से इस जानकारी को साझा किया गया है, जो कि जेएलआर का भारत में पहला एक्सपेरिमेंटल सेंटर है.
रेंज रोवर कार को भारत में मिली पॉपुलेरिटी
कंपनी ने रेंज रोवर कारों के भारत में निर्माण को लेकर जेएलआर के चीफ कॉर्मशियल ऑफिसर लेनार्ड हूरनिक ने कहा कि 'पिछले कुछ सालों में, भारत को लगातार आर्थिक रूप से बढ़ते देखा जा सकता है और उम्मीद की जा सकती है कि आगे भी इसी तरह से बढ़ेगा. इसका परिणाम ये होगा कि हम अपने भारत के ग्राहकों को यहीं बने प्रोडक्ट दे पाएंगे'.
कंपनी के चीफ कॉर्मशियल ऑफिसर ने आगे कहा कि 'रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट की लोकल मैन्युफैक्चरिंग से भारत में मॉडर्न लग्जरी कार ब्रांड की SUV फैमिली बढ़ाने की तरफ ये एक बड़ा कदम साबित हो सकता है'.
क्या होगी रेंज रोवर की कीमत?
भारत में बनने जा रही रेंज रोवर में 3.0-लीटर HSE LWB इंजन मिलने वाला है, इस इंजन वाली कार की कीमत 2.36 करोड़ रुपये होगी. वहीं रेंज रोवर के 3.0-लीटर पेट्रोल ऑटोबायोग्राफी वेरिएंट की कीमत 2.60 करोड़ रुपये रखी जाएगी. रेंज रोवर स्पोर्ट के डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट की कीमत 1.40 करोड़ रुपये रखी गई है. ये सभी कीमत गाड़ियों पर लगने वाले टैक्स से पहले की हैं.
ये भी पढ़ें
IPL से फ्री होते ही इस कार कंपनी के ब्रांड एंबेसडर बने MS Dhoni
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI