Range Rover 2024 Price Hike: साल 2024 का अंत होने जा रहा है और नए साल की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में एक तरफ जहां कई ऑटोमेकर्स अपनी गाड़ियों पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर लेकर आ रहे हैं. वहीं देश की लग्जरी कार कंपनी लैंड रोवर के एक मॉडल की दाम में इजाफा हो गया है. रेंज रोवर स्पोर्ट की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. इस गाड़ी की शुरुआती कीमत में पांच लाख रुपये का इजाफा हुआ है, जिससे रेंज रोवर स्पोर्ट के एंट्री लेवल मॉडल की कीमत 1.45 करोड़ रुपये हो गई है.


क्यों बढ़ गई इस कार की कीमत?


रेंज रोवर स्पोर्ट की शुरुआती कीमत की बढ़ने की वजह है कि ऑटोमेकर्स ने इसके डायनामिक SE वेरिएंट को मार्केट में बेचना बंद कर दिया है, जिससे इसका एंट्री-लेवल मॉडल डायनामिक HSE हो गया है. रेंज रोवर स्पोर्ट एक शानदार लग्जरी कार है. इस कंपनी की कमान टाटा मोटर्स के हाथों में है. साल 2008 में रतन टाटा ने इस कार कंपनी को फोर्ड से खरीदा था.


2025 रेंज रोवर स्पोर्ट की पावर


रेंज रोवर स्पोर्ट के नए मॉडल के पावरट्रेन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है. इस गाड़ी में P400 को चुना जा सकता है, जिसमें 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है. इस इंजन से 400 hp की पावर मिलती है. वहीं D350 को चुनने पर, इसमें आपको 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर का डीजल इंजन लगा मिलेगा, जिससे 351 hp की पावर मिलेगी. इन दोनों की पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ 4*4 टेक्नोलॉजी भी मिलती है.


Range Rover Sport के वेरिएंट्स


रेंज रोवर स्पोर्ट के पांच वेरिएंट्स भारतीय बाजार में शामिल हैं. P400 डायनामिक HSE और D350 डायनामिक HSE, इन दोनों मॉडल की कीमत 1.45 करोड़ रुपये है. वहीं इसके बाकी तीन मॉडल पूरी तरह से विदेश में बनकर तैयार गाड़ियां हैं. इसके P460e PHEV ऑटोबायोग्राफी की कीमत 2.11 करोड़ रुपये, P530 ऑटोबायोग्राफी मॉडल की कीमत 2.12 करोड़ रुपये और P530 SV एडिशन की कीमत 2.95 करोड़ रुपये है.


यह भी पढ़ें


Kia Syros: पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और बहुत कुछ, Kia ने भारत में लॉन्च की प्रीमियम लुक वाली 7-सीटर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI