Ranveer's New Toyota Fortuner Legender SUV: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, जिनके पास पहले से ही रेंज रोवर वोग, लेम्बोर्गिनी उरुस, मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 4मैटिक और जगुआर एक्सजे एल जैसी लक्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है. उन्होंने ने हाल ही में एक और कार की बढ़ोतरी कर दी है. रणवीर ने लगभग 50 लाख रुपये की कीमत वाली प्रीमियम एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर खरीदी है. अब ये कार उनके उनके कलेक्शन में पहले से मौजूद सबसे किफायती गाड़ी होगी.


टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर पावर ट्रेन


रणवीर की नयी फॉर्च्यूनर लेजेंडर पूरी तरह से ब्लैक कलर में तैयार की गई है, जिस पर उनके सिग्नेचर वाली "6969" रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट है. इस लग्जरी एसयूवी में 2.8-L, 4-सिलेंडर डीजल इंजन जबरदस्त पावर के लिए मौजूद है, जो 201.2 hp और 500 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है.


टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर फीचर्स


इसे स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर से खास बनाने के लिए, टोयोटा ने लीजेंडर मॉडल में कई कॉस्मेटिक और इंटीरियर बदलाव किए हैं, जिसमें क्वाड-एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिक्वेन्शियल टर्न इंडीकेटर्स और 18-इंच अलॉय व्हील जैसी कई चीजें शामिल हैं. बाकी फीचर्स की बात करें तो, इसमें एक खास ट्विन ग्रिल डिज़ाइन, लेदर सीट्स के साथ डुअल-टोन इंटीरियर मौजूद है. इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, हैंड्स-फ्री टेलगेट जो एक नॉर्मल पैर के इशारे से खुल जाता है. इसके साथ साथ बाकी प्रीमियम फीचर्स में, पिछली सीटों के लिए डुअल चार्जिंग पॉइंट जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.


टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर कीमत


यहां मजेदार बात ये है, कि लग्जरी कारों का कलेक्शन होने के बाद भी रणवीर सिंह ने जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी की एसयूवी को खरीदा, जिसकी वजह इस एसयूवी का प्रैक्टिकली और रिलायबल होना है. इसकी कीमत 43.22 लाख रुपये से शुरू होकर इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट के लिए 46.94 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है.


यह भी पढ़ें- Helmet Man of India को नहीं पसंद आया MotoGP Bharat इवेंट, वजह जानकार आप भी सोचने पर हो जायेंगे मजबूर!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI