Aston Martin: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह के पास एक लग्जरी कार एस्टन मार्टिन रैपिड एस है. हाल ही में इसको लेकर ट्विटर पर बवाल छिड़ गया है, जब एक ट्विटर यूजर ने अभिनेता पर बिना वैध इंश्योरेंस के गाड़ी चलाते हुए बताया गया था, हालांकि यह बात गलत साबित हुई है. रणवीर सिंह एस्टन मार्टिन की रैपिड एस कार रखते हैं. आइए जानते हैं क्या है इस कार की खासियत. 


कैसी है रैपिड एस


2013 में एस्टन मार्टिन ने रैपिड एस का खुलासा किया था. एस्टन मार्टिन की इस कार में चार दरवाजे दिए गए हैं. इसका लुक अपने सेगमेंट की अन्य कारों से बिल्कुल अलग है. इस कार में 6.0-लीटर V12 इंजन देखने को मिलता है.  इसमें आगे के व्हील्स के सेंटर में ट्रांसएक्सल को पीछे की तरफ माउंट, रैपिड एस के प्रमुख भर को व्हीलबेस पर केंद्रित करता है, जिससे इस कार का सही वेट डिस्ट्रीब्यूशन होता है. 


इंजन 


इस कार में एक 5935 सीसी का वी12 इंजन मिलता है, जो 552 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है. इस कार में ऑल-अलॉय, क्वाड ओवरहेड, फ्रंट में डुअल-कास्ट डिस्क ब्रेक, मिमी व्यास 400mm वाला छह-पिस्टन कैलिपर्स, और रियर में 360 मिमी व्यास वाला चार-पिस्टन कैलिपर के साथ डुअल-कास्ट डिस्क ब्रेक मिलता है. इस कार की उच्चतम गति 203 मील प्रति घंटे है. इसमें रियर मिड-माउंटेड, 'टचट्रॉनिक III', इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट-बाय-वायर कंट्रोल सिस्टम के साथ आठ-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. यह कार 0-62 मील प्रति घंटे की रफ़्तार मात्र 4.4 सेकंड में पकड़ लेती है.


फीचर्स


इस कार में एंटी-डाइव ज्योमेट्री, कॉइल स्प्रिंग्स, एंटी-रोल बार और मोनोट्यूब एडेप्टिव डैम्पर्स को शामिल करते हुए इंडिपेंडेंट डबल विशबोन दिया गया है. इस कार के रियर में एंटी-स्क्वाट और एंटी-लिफ्ट ज्योमेट्री के साथ इंडिपेंडेंट डबल विशबोन, डुअल-रेट कॉइल स्प्रिंग्स, एंटी-रोल बार और मोनोट्यूब एडेप्टिव डैम्पर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. 


कितनी है कीमत?


इस कार की भारत में एक्स शोरूम कीमत 3.29 करोड़ रूपये है. यह कार पेट्रोल ईंधन पर चलती है. यह कार मैरोन ब्लैक, एपलट्री ग्रीन, मारियाना ब्लू, मिडनाइट ब्लू, सिनेबार ऑरेंज, सेलीन ब्रॉन्ज, माको ब्लू, मेटियोराइट सिल्वर, टंगस्टन सिल्वर, चाइना ग्रे, ज्वालामुखी रेड, मेडागास्कर ऑरेंज, सिल्वर फॉक्स और स्ट्रैटस व्हाइट जैसे कुल 14 रंगों में उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें :- अब घर बैठे भी जान सकते हैं चालान की डिटेल्स, बस करना होगा ये काम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI