Jaguar First Electric Car: देश में सबसे बड़े उद्योगपति रहे रतन टाटा ने साल 2008 में जगुआर को टाटा के लिए खरीदा था. फोर्ड पर आए आर्थिक संकट के चलते रतन टाटा ने ये कंपनी खरीदी थी. अब टाटा की जगुआर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने जा रही है. शुरुआत में जगुआर तीन ईवी मॉडल्स की टेस्टिंग कर रही है. इसके साथ ही ये भी उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2026 में जगुआर (Jaguar) की पहली ईवी मार्केट में आ सकती है.


Jaguar की पहली ईवी इसी साल होगी पेश


जगुआर की पहली फोर-डोर इलेक्ट्रिक सेडान का कॉन्सेप्ट मॉडल दिसंबर 2024 में यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में पेश किया जा सकता है. इस कार की पेशकश के साथ ही जगुआर की इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में एंट्री हो जाएगी. ये कार ग्लोबल मार्केट में मौजूद Audi e tron और पोर्शे टायकन को कड़ी टक्कर दे सकती है. ऑटोमेकर्स ने अपनी कार लॉन्च की कोई ऑफिशियल डेट की घोषणा नहीं की है.


Jaguar ने बंद कर दीं ये कारें


जगुआर ने हाल ही में कई कारों को मार्केट में बेचना बंद कर दिया है. अब ऑटोमेकर्स अगले महीने I-Pace और E-Pace की सेल भी बंद करने जा रही है. इससे पहले F-टाइप, XE और XF को बंद किया जा चुका है. जगुआर का F-Pace एक आखिरी मॉडल बचा है, जिसे साल 2025 की शुरुआत में ही बंद किया जा सकता है. इसका मतलब ये है कि जगुआर के पास अगले दो सालों तक कोई भी नया मॉडल मार्केट में नहीं होगा.


अब क्या करेगी Jaguar?


जगुआर इलेक्ट्रिक कार के साथ एक बड़े प्लान को अंजाम देना चाहती है. जगुआर अपनी ईवी के साथ लग्जरी कार कंपनी बेंटले को टक्कर देने वाली है. इस गाड़ी का इलेक्ट्रिक मॉडल कॉमर्शियल व्हीकल्स से काफी अलग हो सकता है. जगुआर की पहली इलेक्ट्रिक कार काफी महंगी हो सकती है. इस कार में सभी लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें


Hero ने मारी बाजी तो Bajaj को मिला पांचवां स्थान, बिक्री के मामले में टॉप पर हैं ये 5 कंपनियां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI