आम आदमी के कार के सपने को नैनो के रूप में पूरे करने वाले देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा को किसी पहचान और परिचय की जरूरत नहीं है. उनका नाम ही अपने आप में काफी है. आपको बता दें कि बारिश में एक बाइक पर चार लोगों को जाता देख रतन टाटा नैनो बनाने के लिए प्रेरित हुए थे और उन्होंने आम आदमी के लिए बजट कार बनाने की ठानी थी. पर खास बात यह है कि रतन टाटा कारों के बेहद शौकीन हैं. उनके पास लग्जरी कारों का एक बेहतरीन कलेक्शन है.


तो आइए आपको बताते हैं कि कौन सी कारें उनके गैरेज की शोभा बढ़ा रही हैं....



सबसे पहले हम बात करेंगे फेरारी कैलिफोर्निया की. लाल रंग की ये कार रतन टाटा की सबसे चहेती कार है. उन्हें जब भी मौका मिलता है वो इसका लुत्फ लेने निकल पड़ते हैं. परफॉर्मेंस की बात करें तो ये कार 4.3 लीटर V8 इंजन से लैस है जो 490 पीएस की पावर और 504 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.




रतन टाटा के पास 3982 सीसी का वी8 पेट्रोल इंजन वाली मर्सडीज बेंज एस क्लास भी है. इसा दमदार इंजन 463 बीएचपी की पावर और 700 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है. ये कार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली से लैस है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है. 7.1 किमी का माइलेज देने वाली ये कार सिर्फ 4.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है.



टाटा ने कुछ समय पहले जैगुआर लैंड रोवर का अधिग्रहण कर लिया था. लैंड रोवर की फ्रीलैंडर भी टरतन टाटा की पसंदीदा कारों में से एक है. चार सिलेंडर डीजल इंजन वाली ये कार 190 पीएस की पावर और 420 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है. ये लैंड रोवर ब्रांड की एकलौती कार है जिस उन्होंने अपने गैराज में जगह दी है.


रतन टाटा ने बताया क्यों नैनो पर गर्व है


इंटरव्यू में उनसे जब ये पूछा गया कि नैनो कार को उतारने के पीछे उनकी क्या मंशा थी ? क्यों उन्होंने नैनो को लॉन्च करने में इतनी दिलचस्पी और ऊर्जा खपाई? यहां तक कि सपने को साकार करने के लिए उन्होंने क्यों रिस्क मोल लिया? दस साल पहले के बारे में उनकी सोच क्या है? इन सवालों के जवाब देते हुए 82 वर्षीय रतन टाटा ने कहा, "जिस वक्त हमने नैनो कार लॉन्च की उस वक्त लागत बहुत ज्यादा थी. लेकिन खुद से मेरा वादा था जिसे मैंने पूरा किया. 10 साल पीछे मुड़कर देखता हूं तो आज भी मुझे नैनो पर गर्व होता है."


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI