Online RC Transfer: नई तकनीकों के विकास और समय के साथ-साथ बहुत सारे कामों को करना काफ़ी आसान हो गया है. इन्हीं में से एक है आरसी ट्रांसफर करवाना. पहले यह काम बहुत झंझट भरा होता था और इसके लिए आरटीओ के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब इस काम को घर बैठे भी ऑनलाइन ही किया जा सकता है, बस इसके लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट्स होने जरूरी हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है इसकी पूरी प्रक्रिया.
ऐसे वाहनों का होता है आरसी ट्रांसफर
आरसी तीन तरह के होते हैं, जिसमें सामान्य बिक्री, वाहन ओनर की मृत्यु के पश्चात ट्रांसफर और नीलामी के लिए ट्रांसफर शामिल हैं.
कैसे करें ऑनलाइन आरसी ट्रांसफर के लिए आवेदन?
ऑनलाइन आरसी ट्रांसफर करवाने के लिए आपको parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना एक यूजर अकाउंट बनाना होगा. इसके बाद यहां आपको को आवश्यक जानकारियां दर्ज करनी होंगी और इसके बाद आपको 525 रुपये फीस के रूप में जमा करना होगा. फिर फॉर्म को पूरा भरने के बाद उसे डाउनलोड करके प्रिंट करें और उसे अपने क्षेत्रीय आरटीओ में सबमिट करें.
ये दस्तावेज रखें साथ
आरसी ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले कुछ जरूरी दस्तावेजों को अपने साथ जरूरी रखें. इनमें, आर.सी. बुक, चेसिस और इंजन पेंसिल प्रिंट, इन डॉक्यूमेंट्स में पंजीकरण का प्रमाण पत्र, टैक्स क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, विक्रेता और खरीदार का पैन कार्ड, इंश्योरेंस सार्टिफिकेट, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो, पॉल्यूशन सार्टिफिकेट, खरीददार की जन्म तिथि का प्रमाण साथ रखना जरूरी है.
स्कैन करके रखें सारे डॉक्यूमेंट्स
ऊपर बताए गए सभी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपने कंप्यूटर में सेव करके रख लें, क्योंकि ऑनलाइन आवेदन करते समय कुछ दस्तावेजों को अपलोड करने की जरूरत होती है, जिससे आपको बाद में कोई परेशानी न हो.
यह भी पढ़ें :-
Best CNG Cars: जबर्दस्त माइलेज के साथ आती हैं ये चार सस्ती CNG कारें, जानें कितनी है कीमत
Traffic Challan: बाइक चलाने के दौरान न करें ये गलती, वर्ना तुरंत कट जाएगा चालान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI