Car Rear Viper: अब देश से लेकर विदेशी बाजारों तक एक से एक शानदार कार की लॉन्चिंग होती रहती है वो भी नए नए फीचर के साथ. भारत में इस समय एसयूवी की डिमांड सबसे ज्यादा है, लेकिन इन कारों में मिलने वाला रियर वाइपर फीचर के सही उपयोग बारे में कम लोगों को ही सही जानकारी होती है. साथ ही सेडान कारों में देखने को नहीं मिलता. आइये हम आपको इसकी वजह बताते हैं.
रियर वाईपर यूज
कारों के अलावा लगभग सभी तरह के वाहनों आगे वाले शीशे पर वाईपर कंपल्सरी तौर पर दिए जाते हैं इनका यूज सबसे ज्यादा बारिश के मौसम में होता है जब बार बार विंड शील पर पानी गिर रह हो. इसके अलावा इसका प्रयोग कार का शीशा गंदा हो उस पर धूल मिट्टी जमी हो तब भी किया जाता है.
सेडान कारों में इसलिए नहीं होते रियर वाईपर
रियर वाईपर ज्यादातर हैचबैक, एमयूवी, एसयूवी जैसी कारों में दिए जाते हैं क्योंकि इनके टेलगेट की बनावट ऐसी होती है जिससे कार चलने पर हवा पिछले शीशे से नहीं टकरा पाती और इस पर धूल मिट्टी जमा होकर इसे गन्दा कर देती है. जबकि सेडान कार में ऐसा न के बराबर होता है.
कितना जरूरी है रियर वाईपर
अगर आपकी कार में रियर वाईपर है तो आपको धूल मिट्टी वाली सड़कों पर चलते समय बार बार उतरकर साफ करने की जरुरत नहीं पड़ेगी, और आप आसानी से साइड रियर व्यू मिरर का प्रयोग कर पाएंगे. लेकिन रियर वाईपर न होने की स्थिति में भी आप साइड मिरर से काम चला सकते हैं. इसके न होने से आपको किसी खास परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
सभी कारों में नहीं मिलता रियर वाईपर
रियर वाईपर को खास फीचर की श्रेणी में रखा गया है इसलिए कार कंपनियां इसे सभी कारों में देने के बजाय हर सेगमेंट की कुछ कारों के टॉप मॉडल्स में ही देती हैं.
यह भी पढ़ें :- नई कार की खरीद पर बचाना चाहते हैं पैसे? तो अपनाएं ये टिप्स, होगा फायदा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI