Tyre Buying Tips: किसी भी कार का एक अकेला हिस्सा जो सड़क से टच होता है, वह टायर है. जिसे आमतौर पर ज्यादातर गाड़ी मालिकों द्वारा इग्नोर कर दिया जाता है. जबतक कि इसमें कोई पंक्चर आदि नहीं लगता. जबकि किसी गाड़ी के इंटीरियर या डिजाइन पर किसी की नजर तुरंत पड़ जाती है. जबकि राइड से लेकर हैंडलिंग, एक्सेलरेशन, ब्रैकिंग और यहां तक कि अच्छा माइलेज देने में भी इसकी भूमिका होती है. इसके बाद भी इसे उतनी तबज्जो नहीं मिल पाती. इसलिए हम इस खबर में आपको, आपकी कार के लिए टायर लेते समय बरती जाने वालीं कुछ सावधानियां बताने जा रहे हैं, जो आपके काम आएंगी.
ट्यूब और ट्यूबलैस
ट्यूबलैस नॉर्मल टायर के मुकाबले काफी सुरक्षित, एडवांस और कई तरह से बेनिफिट वाले होते हैं. एक और अच्छी बात ये है, कि आपको ट्यूबलैस टायर के लिए स्टील रिम की जगह अलॉय रिम डलवाने की जरुरत नहीं पड़ती. इन्हें स्टील रिम के साथ भी आराम से यूज किया जा सकता है.
टायर साइज
नए टायर खरीदते वक्त इसके साइज का जरूर ध्यान रखें और मौजूदा टायर पर पड़े सीरियल नंबर से इसका मिलान कर लें. कई बार सेम नंबर वाला टायर न होने पर बिक्रेता कुछ कम ज्यादा नंबर वाला टायर ये बोलकर पकड़ा देता है, कि इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है. इससे बचना चाहिए और किसी और जगह जाकर सेम नंबर वाले टायर तलाश करनी चाहिए.
ट्रेड पैटर्न
टायर्स पर बनी डिजायन को ट्रेड पैटर्न कहते हैं, जोकि कई तरह की होती है. जिनका वास्तविक काम गीली सडकों पर टायर द्वारा पकड़ को मजबूत बनाये रखना होता है. इसके अलावा गाड़ी के चलते समय सड़क से आने वाली आवाज भी ट्रेड पैटर्न की वजह से होती है. इन्हें बनाने वाली कंपनियां अलग अलग टायर्स पर अलग अलग डिजाइन देती हैं, जिनका यूज भी अलग अलग होता है. कीचड़, बालू और बर्फ जैसी जगहों पर इनकी खास भूमिका होती है.
टायर खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान-
- सस्ते टायर के चक्कर में न पड़ें, किसी अच्छे ब्रांड के टायर्स का ही यूज करें.
- कंपनी की तरफ से टायर पर क्या गारंटी-वारंटी ऑफर की जा रही है, इसका भी ध्यान रखें.
- टायर पर मौजूद इसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट जरूर चेक करें, ताकि आपको ये पता चल जाये कि टायर कितना पुराना है. 6 महीने से ज्यादा पुराना टायर न खरीदे.
- अपनी कार के लिए जितना अच्छा टायर आप खरीद सकते हैं, खरीदें. उतना ही ज्यादा आपके लिए फायदेमंद होगा.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI