Upcoming Car: कार निर्माता कंपनी रेनो जल्द ही भारत में अपनी नई एसयूवी अरकाना को पेश कर सकती है. यह कार जर्मन टेक्नोलोजी से लैस होगी. इस कार की भारत में टेस्टिंग भी शुरू हो गई है, जिसके पूरा होने के बाद इसे भारतीय बाजार में अनवील किया जा सकता है. 


कैसी है अरकाना?


रेनो की यह नई एसयूवी कूपे स्टाइल में आ सकती है. यह कार साइज में तो छोटी होगी लेकिन यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी से अधिक लंबी होने की उम्मीद है. यानि इसकी लंबाई करीब 4.5 मीटर हो सकती है. साथ ही इसमें बड़ा व्हीलबेस भी देखने को मिलेगा. 


अरकाना का लुक


इस एसयूवी के लुक को आर्कषक बनाने के लिए इसमें एलईडी डीआरएल, नए डिजाइन के टेल लैंप और हैडलैंप दिया जा सकता है. साथ ही इसमें ढेर सारे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. लुक और फीचर के मामले में ये कार बाजार में मौजूद कई अन्य कारों को टक्कर देगी. 


अरकाना का इंजन


मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इस एसयूवी में एक 1.3 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है. साथ ही इसे माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस किया जा सकता है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा. इस कार के ग्लोबल मॉडल में भी कंपनी यही इंजन देती है. 


इन कारों से होगा मुकाबला


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेनो की यह एसयूवी भारत में डस्टर की जगह लेगी और यह काइगर एसयूवी से ऊपर लॉन्च होगी. देश में यह नई कार हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी 300, टाटा नेक्सन और किआ सोनेट जैसी कारों को टक्कर देगी.


यह भी पढ़ें :- खरीदनी है महिंद्रा थार, तो बस इतने रुपये में हो सकती है आपकी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI