7-सीटर कार...गाड़ी में सनरूफ, Ranault की भारत के लिए बड़ी तैयारी, जानें कब दस्तक देगी नई Bigster
Renault Bigster 7-Seater Car Launch: रेनॉ भारत में अपनी नई गाड़ियां लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. नई डस्टर के साथ बड़ी बिगस्टर भी भारत आ सकती है. इस कार में सनरूफ भी लगा मिल सकता है.
Renault Bigster: फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनॉ भारत में दो नई कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. रेनॉ भारत में नई डस्टर (Duster) और बिगस्टर (Bigster) का 7-सीटर वर्जन लाने वाली है. रेनॉ 7-सीटर बिगस्टर के साथ भारत में अपनी सबसे बड़ी गाड़ी लेकर आने वाली है. रेनॉ की इस गाड़ी की कीमत भी काफी ज्यादा रहने वाली है. भारत में रेनॉ बिगस्टर की लॉन्चिंग डस्टर के बाद होने वाली है. ये कार कई शानदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में कदम रख सकती है.
7-सीटर Bigster के फीचर्स
भारत आने वाली नई Bigster एक 7-सीटर एसयूवी हो सकती है. इस कार में 5-सीटर मॉडल की तुलना में ज्यादा फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इस गाड़ी में लगे शीशों को बेहतर मनाने के लिए उन्हें मोटा किया जा सकता है. इस गाड़ी में एक पैनोरमिक सनरूफ लगा मिल सकता है. कार में एक पावर्ड ड्राइवर सीट और डुअल ज़ोन एयर कंडीशनिंग का फीचर भी शामिल किया जा सकता है. इस कार के लुक को नई डस्टर की तुलना में और भी बेहतर बनाया जा सकता है. इस कार में बड़े पहियों के साथ मस्कुलर फ्रंट एंड भी मिल सकता है.
कब आएगी Renault Bigster?
रेनॉ की ये 3-रो एसयूवी स्टाइल और लुक में महिंद्रा स्कॉर्पियो N की तरह लग सकती है. रेनॉ की कारें स्ट्रांग और माइल्ड हाईब्रिड पेट्रोल वेरिएंट के साथ आ सकती हैं. रेनॉ की कार में डीजल वेरिएंट देखने को नहीं मिल सकता, क्योंकि अभी तक ऑटोमेकर ने भारत में अपनी कोई डीजल कार लॉन्च नहीं की है. भारत में रेनॉ बिगस्टर साल 2026 में कदम रख सकती है. लेकिन इससे पहले नई डस्टर बाजार में दस्तक देगी. नई बिगस्टर का मॉडल ही नहीं, बल्कि इसकी कीमत भी 5-सीटर मॉडल की तुलना में प्रीमियम हो सकती है.
यह भी पढ़ें
Electric Car: 75,000 रुपये तक के बेनिफिट्स और फ्री चार्जिंग! Tata की इस कार पर आया दीवाली ऑफर