नई दिल्ली: Renault ने अपनी सब कॉम्पैक्ट एमपीवी BS6 Triber की कीमत में इजाफा कर दिया है. इस बार कंपनी ने Triber  के बेस वेरियंट RXE की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की है. लेकिन कंपनी ने इसके RXS, RXTऔर RXZ वेरिएंट की कीमत में 4 हजार रुपये तक बढ़ा दिए हैं. BS6 Triber की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है.


पावर और स्पेसिफिकेशन


Renault Triber में 999cc का 3 सिलेंडर वाला मल्टी फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है. जो 6250 Rpm पर 71 Hp की पावर और 3500 Rpm पर 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. Renault Triber के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है. Renault Triber के फ्रंट में McPherson Strut with Lower Triangle & Coil Spring सस्पेंशन दिया गया है और रियर में Torsion Beam Axle सस्पेंशन दिया गया है.


डाइमेंशन

Renault Triber की लंबाई 3990 mm , चौड़ाई 1739 mm, ऊंचाई 1643 mm, व्हीलबेस 2636 mm, फ्रंट ट्रैक 1547 mm, रियर ट्रैक 1545 mm, फ्यूल टैंक कैपेसिटी 40 लीटर, ग्राउंड क्लीयरेंस 182 mm, बूट स्पेस लाइफ मोड 625 लीटर, बूट स्पेस ट्राइब मोड 84 लीटर है.


Renault Triber का AMT वर्जन जल्द आएगा


Renault अब Triber का AMT वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है. इसमें 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स मिलेगा, जिसे इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में देखा गया था. माना जा रहा है कि कंपनी इसे इस साल जून-जुलाई के आस-पास लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा कंपनी इसमें टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी शामिल करने की तैयारी कर रही है जोकि मौजूदा मॉडल से ज्यादा दमदार होगा. Triber का मुकाबला एसयूवी मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन और हुंडई  वेन्यू जैसी एसयूवी से होगा.


यह भी पढ़ें 

Toyota ने नई Yaris Cross से उठाया पर्दा, हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ ये हैं खूबियां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI