Renault Motors: कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने अप्रैल 2023 से लागू होने वाले आगामी उत्सर्जन मानदंडों यानि RDE के अनुसार अपनी कारों की पूरी रेंज को अपडेट कर दिया है. कंपनी के इस लाइन-अप में क्विड, ट्राइबर, काइगर मौजूद हैं. इन कारों में कई नए सुरक्षा फीचर्स भी दिए गए हैं. इसके अलावा कंपनी ने Kwid का एक नया वेरिएंट भी पेश किया है. इन नए अपडेटेड मॉडल्स के लिए बुकिंग शुरू हो गई है, Triber और Kiger को डीलरशिप्स पर उपलब्ध कराया गया है, लेकिन अभी तक कीमतों को लेकर खुलासा नहीं किया गया है.
कैसी होंगी ये कारें
ये तीनों कारें अपने संबंधित पेट्रोल इंजनों के साथ आती रहेंगी, इन इंजनों को रियल टाइम ड्राइविंग उत्सर्जन नियमों को पूरा करने के लिए अपडेट किया गया है. ये सभी कारें एक स्सेल्फ डाइग्नोज उपकरण से लैस होंगी, जो ड्राइविंग के समय एमिशन लेवल को लगातार मॉनीटर करता रहेगा. साथ ही इन कारों में कैटलिस्ट कनवर्टर और ऑक्सीजन सेंसर जैसे अन्य महत्वपूर्ण उत्सर्जन उपकरण भी मिलेंगे.
इंजन
रेनो ट्राइबर में 72hp की पॉवर जेनरेट करने वाला 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. जबकि Kiger में भी Triber वाला नेचरली एस्पिरेटेड इंजन मिलता है. जिसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. वहीं Kiger में 100hp की पॉवर जेनरेट करने वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
क्विड का नया वैरिएंट
कंपनी ने Kwid का एक नया RXE वैरिएंट भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 4.69 लाख रुपये रखी गई है. इस कार में 1.0-लीटर पेट्रोल-मैनुअल पावरट्रेन मिलता है. यह Kwid का एंट्री-लेवल वैरिएंट है.
फीचर्स अपडेट
2023 मॉडल के इन कारों में कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) को शामिल किया गया है. क्विड में अब विंग मिरर्स पर LED टर्न इंडिकेटर्स और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स दिए गए हैं. जबकि ट्राइबर एमपीवी में अब क्रोम फिनिश वाले डोर हैंडल के साथ नई सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है.
यह भी पढ़ें :- बहुत पॉपुलर हो रहा है बीएच सीरीज नंबर प्लेट, जानिए आप कैसे कर सकते हैं अप्लाई
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI