Dacia Spring EV: कार निर्माता कंपनी रेनो (Renault) जल्द ही अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी में है. बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए कंपनी अब अपनी नई ईवी को बाजार में उतारने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेनो की ब्रांड डेसिया (Dacia) कई देशों में अपनी डेसिया स्प्रिंग ईवी (Dacia Spring EV) को बेचती है. वहीं अब माना जा रहा है कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में भी लॉन्च कर सकती है.


देश में हो रही टेस्टिंग


दरअसस, कंपनी की ओर से इस कार की आधिकारीक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन इस कार को देश में कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इसके अलावा माना जा रहा है कि कंपनी की ये कार क्विड ईवी के तौर पर भारत में लॉन्च की जा सकती है. इसका डिजाइन काफी क्यूट हो सकता है.


बैटरी पैक


डेसिया स्प्रिंग ईवी में 26.8 किलोवाट का बैटरी पैक दिया जा सकता है. इस बैटरी की मदद से ये इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज पर करीब 200 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी. साथ ही इसमें मौजूद मोटर कार को 33 किलोवाट की पावर और 125 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में मदद करेगी. इस कार को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.


मिल सकते हैं जोरदार फीचर्स


इस आगामी इलेक्ट्रिक कार में कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. माना जा रहा है कि डेसिया स्प्रिंग ईवी में एडीएएस के साथ टायर रिपेयर किट, हिल स्‍टार्ट असिस्‍ट के साथ ईएससी जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. साथ ही कार में ड्राइवर अटेंशन अलर्ट, एबीएस के साथ ईबीडी, एयरबैग और रियर पार्किंग सैंसर्स भी देखने को मिल सकते हैं.


वहीं कार में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, पावर विंडो, पावर स्टियरिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम जैसे अन्य फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.


कितनी होगी कीमत


डेसिया स्प्रिंग ईवी की कीमतों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी की इस कार को 10 लाख रुपये तक की रेंज में बाजार में उतारा जा सकता है. साथ ही ये कार एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) और टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सकती है.


यह भी पढ़ें: 


BSA Gold Star 650: Royal Enfield को टक्कर देने आ रही बीएसए की नई बाइक, मिलेगा 650 सीसी का इंजन, जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI