त्योहारों के सीजन में ज्यादा से ज्यादा बिक्री के लिए कार कंपनियों ने कमर कस ली है. लॉकडाउन की वजह से हुए नुकसान की भरपाई कंपनियां इस फेस्टिव सीजन में करना चाहेंगी. बात करें रेनॉ की तो कंपनी अपनी कारों पर लाखों रुपये का फायदा दे रही है. इस दिवाली अगर आप नई कार घर लाना चाहते हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है. आइए जानते हैं रेनॉ की किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.
Renault Triber
अक्टूबर में खरीदने पर अपनी पॉपुलर कार रेनॉ ट्राइबर पर कंपनी 39,000 रुपये तक का फायदा दे रही है. इसमें 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस के साथ 9000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है. हालांकि 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस सिर्फ RXE वेरियंट पर ही दिया जा रहा है.
Renault Kwid
अगर आप अक्टूबर में रेनॉ क्विड को खरीदते हैं तो आप 49,000 रुपये तक की सेविंग कर सकते हैं. कंपनी अपनी इस कार पर 15,000 रुपये का कैश और 15000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है. साथ ही इस कार पर 10,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट भी दिया जा रहा है.
Renault Duster
कंपनी की इस धांसू कार पर करीब 25,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट दिया जा रहा है. साथ ही साथ 20,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट भी इस कार पर मिल रहा है. फेस्टिव सीजन में इस कार को खरीदने पर 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. यही नहीं 25,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ कुल एक लाख रुपये की छूट आप इस महीने आपको मिल सकती है.
Tata भी दे रही डिस्काउंट
फेस्टिव सीजन से पहले कार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. अगर टाटा की बात करें तो कंपनी Nexon, Tigor, Altroz, Tiago के अलावा Harrier पर डिस्काउंट दे रही है. टाटा की फ्लैगशिप Harrier पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. इसके टॉप मॉडल XZ+, XZA+ और डार्क एडिशन पर ग्राहक 40,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है जबकि दूसरे वेरिएंट्स पर 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है.
ये भी पढ़ें
त्योहार पर एसयूवी खरीदने का प्लान है? ये हैं मार्केट में टॉप 4 सस्ती कार, जानिए कीमत और फीचर्स
इस दिवाली Tata Harrier समेत इन कारों पर मिल रही भारी छूट, ये कंपनी भी दे रही डिस्काउंट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI