इस दमदार SUV पर मिल रहा है 2 लाख रुपये का डिस्काउंट, आखिरी मौका है
रेनो की सबसे लोकप्रिय SUV डस्टर पर 2 लाख रुपये की बचत का मौका दिया जा रहा है. लेकिन यह ऑफर इसके BS4 मॉडल पर मिल रहा है.
![इस दमदार SUV पर मिल रहा है 2 लाख रुपये का डिस्काउंट, आखिरी मौका है Renault Duster best discount upto 2 lakh rupees all you need to know इस दमदार SUV पर मिल रहा है 2 लाख रुपये का डिस्काउंट, आखिरी मौका है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/21035606/duster.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: Renault Duster एक ऐसी कॉम्पैक्ट SUV के रूप में जानी जाती है, जिसने लॉन्च होते ही ग्राहकों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया है. हालांकि अब समय के साथ इसकी लोकप्रियता कुछ कम हुई है लेकिन जो लोग डस्टर को पसंद करते हैं वो आज भी इसे खरीदने की इच्छा रखते हैं.
डस्टर पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट
देश में एक अप्रैल से केवल BS6 वाहनों की ही बिक्री होगी, ऐसे में कंपनियां अपने BS4 स्टॉक को क्लियर करने में लगी है, जिसके लिए डिस्काउंट का सहारा लिया जा रहा है. ऐसे में रेनो भी डस्टर पर पूरे 2 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है. यह डिस्काउंट डस्टर के BS4 मॉडल पर दिया जा रहा है. ऐसे में अगर BS4 इंजन वाली डस्टर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका अच्छा है, यह डिस्काउंट 29 फरवरी तक ही मानी होगा.
डस्टर की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इंजन की बात करें इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है.डस्टर में 5 स्पीड मैन्युअल और AMT की सुविधा मिलती है. इसमें बेहतर स्पेस मिलता है और 5 लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं. वहीं इसके बूट में काफी जगह मिलती गई, लम्बे सफ़र पर जाने के लिए यह एक अच्छी SUV साबित हो सकती है.
सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स दिए गये हैं. इसके कैबिन में बढ़िया क्वालिटी देखने को मिलती है, और सबसे ज्यादा आकर्षित करता है इसका टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम.
Kwid पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट
डस्टर के अलावा कंपनी अपनी छोटी कार क्विड पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. क्विड की कीमत 2.92 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी इस कार पर 4 साल अथवा एक लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है.
यह भी पढ़ें
2.30 लाख में Maruti Swift और 1.75 लाख में WagonR खरीदने का शानदार मौका, सिर्फ 79 कारें बची हैं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)