Renault Duster: भारत में होगी रेनॉल्ट डस्टर की वापसी, कंपनी ने की पुष्टि
नई रेनॉल्ट डस्टर में 48V हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है. जो कंबाइंड रूप से 130 bhp की पॉवर जेनरेट करेगा. इस SUV में 1.3L टर्बो पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल सकता है.
![Renault Duster: भारत में होगी रेनॉल्ट डस्टर की वापसी, कंपनी ने की पुष्टि Renault Duster Renault confirmed that Duster will be come back in India very soon Renault Duster: भारत में होगी रेनॉल्ट डस्टर की वापसी, कंपनी ने की पुष्टि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/06/25c4c2d061a74a9f5a460ab22b22b44f1675700289468456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Renault Duster Return Back: वाहन निर्माता कंपनी रेनॉल्ट- निसान ने भारतीय बाजार में अपने तीन नए मॉडल को लाने की घोषणा की है. कंपनी अपनी पोर्टफोलियो में न्यू जेनरेशन रेनॉल्ट डस्टर, निसान की ट्राइबर बेस्ड एक 7-सीटर एमपीवी और नई एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार को शामिल करेगी. कंपनी अपने आने वाली कारों के लिए करीब 500 मिलियन रुपये (4,000 करोड़ रुपये) का इन्वेस्टमेंट करने वाली है. नई रेनो डस्टर 2024-2025 तक भारत में लॉन्च होगी. इस SUV को CMF-B मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर डिज़ाइन किया जाएगा. इसी प्लेटफार्म पर निसान की नई 7-सीटर SUV भी आधारित होगी.
कैसा होगा डिजाइन?
नई रेनॉल्ट डस्टर का डिज़ाइन और स्टाइल डेसिया बिगस्टर कॉन्सेप्ट कार के समान होगा. जिसे 2021 में पेश किया गया था. इस कार में बॉडी पैनल और डिज़ाइन बिट्स पर एलईडी लाइटिंग, एडवांस फेंडर, एल्युमीनियम-स्टाइल वाली स्किड प्लेट देखने को मिलेंगे. हालांकि इसमें अधिक एडवांस तकनीक का कम इस्तेमाल देखने को मिलेगा.
फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार न्यू-जेनरेशन डस्टर अपने पिछले मॉडल की तुलना में बड़ी होगी. इसकी लंबाई 4341mm होगी. इसका इंटीरियर भी Dacia Bigster कॉन्सेप्ट कार से मिलता जुलता हो सकता है. इस SUV में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जर, फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए स्विचगियर जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
कैसा होगा इंजन
नई रेनॉल्ट डस्टर में 48V हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है. जो कंबाइंड रूप से 130 bhp की पॉवर जेनरेट करेगा. इस SUV में 1.3L टर्बो पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल सकता है. यह कार ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और बेहतर डिपार्चर एंगल के साथ आ सकती है.
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
यह कार लॉन्चिंग के बाद मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा से मुकाबला करेगी. इस कार में माइल्ड हाइब्रिड और मजबूत हाइब्रिड के साथ एक 1.5L पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार में 27.91 kmpl की माइलेज मिलती है.
यह भी पढ़ें :- Audi Q3 Sportback: ऑडी ने शुरू की अपनी Q3 स्पोर्टबैक कार की बुकिंग, जल्द होगी लॉन्च
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)