नई दिल्ली: Renault ने भारत में अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी Duster को अब नए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. नए इंजन के साथ अब यह ज्यादा ताकतवर हो गई है. टर्बो पेट्रोल इंजन वाली नई Duster की एक्स-शोरूम कीमत 10.49 लाख से 13.59 लाख रुपये के बीच रखी है.
नई Duster टर्बो पेट्रोल मॉडल में कुल 5 वेरियंट्स मिलेंगे. यह 3 मैन्युअल गियरबॉक्स (RXE, RXS, RXZ) ऑप्शन दो 2 CVT ट्रिम्स (RXS और RXZ) में आई है. एक नज़र डालते हैं इसकी कीमत पर.
- Renault Duster Turbo Petrol RXE(MT): 10.49 लाख रुपए
- Renault Duster Turbo Petrol RXS(MT): 11.39 लाख रुपए
- Renault Duster Turbo Petrol RXZ(MT): 11.99 लाख रुपए
- Renault Duster Turbo Petrol RXS (AT): 12.99 लाख रुपए
- Renault Duster Turbo Petrol RXZ(AT): 13.59 लाख रुपए
Hyundai Creta और Kia Seltos के मुकाबले सस्ती
इस समय Hyundai Creta के टर्बो पेट्रोल वेरियंट की कीमत 16.17 लाख 17.21 लाख रुपये के बीच है. जबकि Kia Seltos की कीमत 15.54 लाख से 17.29 लाख रुपये के बीच है. ऐसे में Daster कम कीमत आई है जिसका फायदा इसे जरूर मिल सकता है. वैसे भी एसयूवी सेगमेंट में Duster एक भरोसेमंद नाम भी है.
दमदार इंजन
नई Duster टर्बो पेट्रोल में 1.3 लीटर 4- सिलिंडर इंजन लगा है जोकि 156PS की पावर और 254NM का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और CVT वेरियंट में X-Tronic गियरबॉक्स मिलता है. Duster टर्बो पेट्रोल मौजूदा Hyundai Creta और Kia Seltos के मुकाबले ज्यादा पावरफुल है. ये दोनों SUV गाड़ियां 140bhp का पावर के साथ 1.0L T-GDi इंजन के साथ आती हैं
कंपनी के मुताबिक नई Duster टर्बो पेट्रोल मैन्युअल 16.5 kmpl की माइलेज देता है जबकि इसका CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला मॉडल 16.42 kmpl की माइलेज देता है. नई Duster टर्बो पेट्रोल मॉडल में इंजन के अलावा इसमें कोई अन्य बदलाव नहीं किया है.सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की सुविधा मिलती है.
यह भी पढ़ें
महिंद्रा Thar खरीदने का कर रहे हैं प्लान तो जान लीजिये इसकी 5 बड़ी बातें, फोर्स गुरखा को मिलेगी चुनौती
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI