Renault Electric Motorcycle: रेनॉ ने पेरिस मोटर शो में 4 ई-टेक इलेक्ट्रिक कार पेश की हैं. रेनॉ की केवल इलेक्ट्रिक कार ही नहीं, बल्कि बाकी प्रोडक्ट्स ने भी ऑटो इंडस्ट्री का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस मोटर शो में रेनॉ ने हेरीटेज स्प्रिट स्क्रैम्बलर की भी झलक दिखाई, जो कि एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है. इस ईवी की कीमत 23,340 यूरो है, जिसे भारतीय करेंसी में बदलने पर कीमत करीब 21.2 लाख रुपये हो जाती है. वहीं भारत में मिलने वाली महिंद्रा स्कॉर्पियो N की कीमत इस ईवी से कम है. स्कॉर्पियो की एक्स-शोरूम प्राइस 13.85 लाख रुपये से शुरू होकर 24.54 लाख रुपये तक जाती है.
रेनॉ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
रेनॉ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को फ्रांस की स्टार्ट-अप कंपनी Ateliers हेरीटेज बाइक्स ने बनाया है. इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत भारत में मौजूद ईवी की तुलना में काफी ज्यादा है. लेकिन इस बाइक की खास बात है कि ये बाइक पूरी तरह से हाथ से ही बनाकर तैयार की गई है. वहीं इस बाइक के लिमिटेड मॉडल ही मार्केट में लाए गए हैं. कंपनी ने इस बाइक के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है. अगर आप इस बाइक को आज बुक करते हैं तो साल 2025 के स्प्रिंग सीजन में इस ईवी की डिलीवरी मिलेगी. रेनॉ ने इस मोटर शो में एक mini-caravan, एक एरोप्लेन और एक वाटर व्हीकल को भी रिवील किया.
Renault EV के वेरिएंट
रेनॉ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के दो वेरिएंट ग्लोबल मार्केट में आए हैं- स्टैंडर्ड और 50 version. इसके 50 वर्जन मॉडल की कीमत 21.2 लाख रुपये है. वहीं स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 22.7 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी का दावा है कि स्टैंडर्ड मॉडल की टॉप-स्पीड 99 kmph है जबकि 50 वर्जन की टॉप-स्पीड 45 kmph बताई गई है.
इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन
रेनॉ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एक नियो-रेट्रो स्क्रैम्बलर है. इस बाइक में एलईडी DRLs के साथ में एलईडी हेडलाइट लगाई गई है. इस बाइक की सीट सिंगल पीस रिब्ड डिजाइन के साथ आई है. रेनॉ ने अपनी बाइक में काफी बड़ा हैंडलबार दिया है, जिसमें सर्कुलर बार-एंड मिरर दिए गए हैं. बाइक के फ्यूल टैंक में ट्रेडिशनल मोटरसाइकिल के जैसे एलीमेंट दिए गए हैं.
रेनॉ की बाइक की पावर
रेनॉ की इस मोटरसाइकिल में 4.8 kWh का बैटरी पैक दिया गया है. इस बाइक में लगी इलेक्ट्रिक मोटर से 10 bhp की पीक पावर मिलती है और 280 Nm का पीक टॉर्क मिलता है. कंपनी का दावा है कि रेनॉ की ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सिंगल चार्जिंग में 110 किलोमीटर की रेंज देती है.
यह भी पढ़ें
पुराने मॉडल से दोगुने दाम में भारत आई नई Kia Carnival, माइलेज से लेकर कीमत तक जानें सबकुछ
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI